रेवाड़ी: SBI से पेट्रोल पंप कर्मचारियों का 10.70 लाख रुपये चोरी, CCTV में वारदात कैद

पेट्रोल पंप का कैश जमा कराने आए कर्मचारियों के पास से यह बैग उस वक्त उड़ाया गया जब एक युवक कैश जमा कराने के लिए लाइन में खड़ा था। इसी दौरान, बैंक में मौजूद दो अज्ञात युवकों में से एक बैग लेकर फरार हो गया।

Updated On 2025-07-15 15:46:00 IST

सीसीटीवी में कैद आरोपी। 

रेवाड़ी के बावल स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की शाखा से मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े 10.70 लाख रुपये कैश से भरा एक बैग लेकर दो युवक फरार हो गए। यह घटना बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिससे पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में मदद मिल सकती है। कैश चोरी होने की खबर मिलते ही बैंक में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बावल थाना पुलिस व सीआईए की टीम मौके पर पहुंच गई।

पेट्रोल पंप का कैश जमा करने आए थे कर्मचारी

पुलिस के अनुसार यह घटना मंगलवार दोपहर को उस समय हुई जब अश्वनी यादव के पेट्रोल पंप का 10.70 लाख रुपये कैश बैंक में जमा कराने के लिए लाया गया था। अश्वनी यादव का जयसिंहपुर खेड़ा बैरियर के पास एक पेट्रोल पंप है। उन्होंने अपने पंप का कैश जमा कराने के लिए एक वैन किराए पर ले रखी है, जिसका उपयोग अन्य पेट्रोल पंपों के कैश को भी बैंक में जमा करने के लिए किया जाता है। मंगलवार को अश्वनी के पेट्रोल पंप से 10.70 लाख रुपये कैश एक बैग में डालकर वैन से बैंक शाखा लाया गया। वैन में चालक के साथ-साथ एक गनमैन और एक अन्य युवक भी मौजूद था।

आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की

बैंक में पहुंचने के बाद, कैश लेकर आए युवकों में से एक ने बैग को साइड में रखकर कैश जमा कराने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना शुरू कर दिया, जबकि उसका साथी बैंक से बाहर चला गया। इसी दौरान, बैंक में पहले से मौजूद दो युवकों में से एक मौका पाकर कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गया। जैसे ही यह वारदात हुई, कैश लेकर आए युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। बैंक में मौजूद अन्य लोगों ने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन तब तक वे तेजी से फरार हो चुके थे।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए कुल तीन युवक आए थे, जिनमें से एक बैंक के बाहर निगरानी कर रहा था। वारदात को अंजाम देने के बाद, तीनों आरोपी कैश लेकर मौके से फरार हो गए।

CCTV फुटेज बनी पुलिस का सहारा

बैंक में दिनदहाड़े चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही बावल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। धारूहेड़ा की सीआईए टीम भी बैंक शाखा पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें दो युवक बैंक में प्रवेश करते और उनमें से एक बैग लेकर फरार होता साफ नजर आ रहा है।

पुलिस ने तुरंत आसपास के इलाकों में नाकेबंदी करते हुए चोरों का पता लगाने का प्रयास किया, परंतु अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News