रेवाड़ी में रूम मेट्स बने कातिल: गला घोंटकर पत्थर से की हत्या, दोनों आरोपी रिमांड पर लिए
जांच में पता चला है कि तीनों एक ही कमरे में किराए पर रहते थे। राकेश पर कमरा खाली करने का दबाव बनाया जा रहा था, 2 सितंबर को शराब पीने के बाद उनके बीच झगड़ा हुआ।
हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के रेवाड़ी में 3 सितंबर की सुबह मिंडा कट बावल रोड के पास मिले युवक की शव की शिनाख्त होने के साथ ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी भी सुलझा दी। पुलिस ने मृतक के दो रूम मैट को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। युवक का शव मिलने के बाद मॉडल टाउन थाना पुलिस ने उसे पहचान के लिए शव गृह में रखवाया था। बाद में मृतक की पहचान यूपी के गांव सारी जहांगी पट्टी निवासी राकेश वर्मा के रूप में हुई।
8 माह पहले नौकरी पर लगा था
पुलिस बयान में मृतक के भाई राजेश वर्मा ने बताया कि उसका भाई 34 वर्षीय राकेश बावल की एक कंपनी में लगभग 8 माह पहले नौकरी पर लगा था। वह सुठानी गांव में किराए के कमरे में रह रहा था। उसके साथ यूपी के अख्तर सुमा कलां निवासी सन्नी भी रहता था। उसने आरोप लगाया कि उसके भाई राकेश ने उसे फोन पर बताया था कि सन्नी उसके साथ मारपीट करता है। उसके साथ यूपी के हमजादाबाद निवासी विनोद भी उसे कमरा खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देता है। उसने आरोप लगाया कि सन्नी और विनोद ने ही उसके भाई की हत्या की है, 2 सितंबर के बाद उसका अपने भाई से संपर्क नहीं हो सका। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने उसके बयान पर हत्या का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।
शराब पिलाने के बाद घोंटा था गला
डीएसपी बावल सुरेंद्र श्योराण पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मृतक व दोनों आरोपी एक ही कमरे में साथ रहते थे। तीनों आर्थिक रूप से कमजोर थे। वह राकेश को कमरा खाली करने के लिए कह चुके थे, परंतु वह कमरा खाली नहीं कर रहा था। 2 सितंबर को तीनों मिंडा कट बावल रोड के पास शराब पीने के लिए एक साथ बैठे थे। शराब पीने के बाद जब नशा हुआ सन्नी और विनोद का राकेश के झगड़ा हो गया। इन लोगों ने पहले उसका गला घोंट दिया। इसके बाद चेहरे पर पत्थर से वार किए। इससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर लिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।