रेवाड़ी: महेंद्रगढ़ रोड पर बाइक से टकराने के बाद कार पेड़ से भिड़ी, चाचा और दो भतीजों की मौत
साहिल का हाल ही में हरियाणा पुलिस में चयन हुआ था और उसे बस जॉइनिंग लेटर का इंतजार था। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
रेवाड़ी में सड़क हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार और बाइक।
हरियाणा के रेवाड़ी जिले में महेंद्रगढ़ रोड पर शुक्रवार दोपहर नांगल मूंदी के पास तेज रफ्तार कार और मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टक्कर मारने वाली कार के भी चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
सती स्थल के पास हुई दुर्घटना
यह दर्दनाक हादसा दोपहर के समय नांगल मूंदी के सती स्थल के पास हुआ। बुड़ौली गांव का परिवार बाइक से होकर स्टेशन जाने के लिए घर से निकला था। बाइक सवार 55 वर्षीय ओमप्रकाश और उनके दो भतीजों साहिल और प्रशांत की मौत हो गई। जबकि कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत चिंताजनक है। ये घायल फरीदाबाद के बल्लभगढ़ के निवासी बताए गए हैं।
ओमप्रकाश साहिल और प्रशांत के साथ नांगल मूंदी स्टेशन जाने के लिए घर से निकले थे। जब वे सती स्थल के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
घायलों की स्थिति भी गंभीर
हादसे की तीव्रता इतनी भीषण थी कि बाइक को टक्कर मारने के बाद कार पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे सफेदे के पेड़ में बुरी तरह से जा घुसी। टक्कर और पेड़ से टकराने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग तुरंत घायलों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बाइक सवार ओमप्रकाश, साहिल और प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। वहीं, कार सवार चारों घायलों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई थी।
साहिल का पुलिस में हुआ था चयन
मृतक साहिल और प्रशांत चचेरे भाई थे और ओमप्रकाश उनके ताऊ लगते थे। इस त्रासदी को और दर्दनाक बनाने वाला तथ्य यह है कि मृतक साहिल का कुछ समय पहले ही हरियाणा पुलिस में चयन हुआ था। उसे बस अपने जॉइनिंग लेटर का इंतजार था। इससे पहले कि वह अपने परिवार और गांव का नाम रोशन कर पाता, काल ने उसे छीन लिया।
साहिल के पुलिस में चयन की खुशी अभी ठीक से मनाई भी नहीं गई थी कि परिवार पर यह पहाड़ टूट पड़ा। गांव वाले विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि एक ही परिवार के तीन सदस्य एक पल में उनसे दूर हो गए।
हादसे की सूचना मिलने के बाद खोल थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने इस भीषण दुर्घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया है और हादसे की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।