रेवाड़ी में फौजी के पिता की हत्या: बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली, भारी पुलिस बल तैनात
Rewari Murder Case: रेवाड़ी में फौजी के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Rewari Murder Case: रेवाड़ी में बीती रात फौजी के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कोसली पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद सीन आफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मौके से दो गोली के खोल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार में रविवार शाम को ही कुआं पूजन का प्रोग्राम था, जिसमें आर्मी जवान भी शामिल होने के लिए आया था। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बेटे को कोसली छोड़ने गया था मृतक
जानकारी के मुताबिक, भाकली के रहने वाले बिरेंद्र का बेटा पवन भारतीय सेना में पठानकोट में तैनात है। वह वह 7 जून को गेम की प्रेक्टिस में शामिल होने के लिए पहले हिसार आया। इसके बाद वह ताऊ पूर्णसिंह के घर पर रविवार को आयोजित कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर आ गया। पवन को रात को ही ड्यूटी पर लौटना था, जिस कारण उसका पिता बिरेंद्र उसे कोसली छोड़कर घर लौट रहा था।
गांव के श्मशाम घाट के पास भाकली निवासी भरत उर्फ राहुल, उसके भाई दीपक, राहुल उर्फ सीडी, भोतवास निवासी व विनय आदि पीछा करते हुए बिरेंद्र के घर तक पहुंच गए। जिसके बाद आरोपियों ने बिरेंद्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। आरोप है कि भरत ने बिरेंद्र पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान बिरेंद्र की पत्नी आशा अपनी परिवार की महिलाओं के साथ मौके पर पहुंच गई। इन लोगों ने उनके साथ भी मारपीट करने का प्रयास करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। बिरेंद्र की हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।
सीन ऑफ क्राइम टीम मौके पर बुलाई
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से 2 गोली के खोल, दो जिंदा कारतूस और ब्लैड के टुकड़े बरामद किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने आशा देवी के बयान पर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए। एक आरोपी को पुलिस ने काबू भी कर लिया, परंतु अभी उसकी पुष्टि नहीं की गई है।
दो दिन पहले शादी में हुआ था झगड़ा
मृतक की पत्नी ने पुलिस बयान में बताया कि उसके पति का गत 6 मार्च को लिसान में भरत के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने उसके पति के साथ दुकान पर जाकर मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था। इसी बात को लेकर आरोपी उसके पति के साथ रंजिश रखने लगे थे। यह आरोपी 8 जून को आयोजित कुआं पूजन समारोह भी शामिल होने के लिए आए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।