Salesman Murder: रेवाड़ी में सेल्समैन की गला घोंटकर हत्या, कमीशन ना देने पर ग्राहक ने दिया वारदात को अंजाम

Rewari Salesman Murder Case: रेवाड़ी में सेल्समैन की गला घोंटकर ग्राहक ने हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी ग्राहक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Updated On 2025-09-03 19:59:00 IST

रेवाड़ी में सेल्समैन की गला घोंटकर हत्या।

Rewari Salesman Murder Case: रेवाड़ी में शराब ठेके के सेल्समैन की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि सेल्समैन ने ग्राहक को कमीशन देने से मना कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ग्राहक ने सेल्समैन की गला घोंटकर हत्या कर दी।

मामले के बारे में पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने इस मामले में तुंरत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बधराणा के रहने वाले 52 वर्षीय रघुनाथ के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि रघुनाथ अविवाहित था। रघुनाथ ने नंगली गोधा के भाड़ावास रोड पर 30 अगस्त से ही शराब के ठेके पर सेल्समैन के तौर पर काम करना शुरू किया था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ग्राहक श्यामसुंदर बधराणा का ही रहने वाला है। श्यामसुंदर शराब खरीदने ठेके पर आया था, इसके बाद उसने शराब खरीदने पर रघुनाथ से कमीशन देने के लिए कहा।

तौलिए से घोंटा गला 

बताया जा रहा है कि रघुनाथ ने कमीशन देने से मना कर दिया। इसके बाद श्यामसुंदर ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। दोनों के बीच काफी देर तक झगड़ा हुआ, जिसमें श्यामसुंदर को भी चोट लगी। इसके बाद श्यामसुंदर ने रघुनाथ के गले में लिपटे तौलिए से उसका गला घोंट दिया। रघुनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रघुनाथ (मृतक) को सेल्समैन लगवाने वाले योगेश ने मृतक के परिजनों और पुलिस को मामले के बारे में सूचित किया था।

पुलिस पूछताछ में घटनास्थल पर मौजूद विशाल ने पुलिस को बताया कि जब वह मॉर्निंग वाक के लिए निकले, तो रघुनाथ व श्यामसुंदर के बीच झगड़ा हो रहा था। रघुनाथ के हाथ में कुल्हाड़ा था। वह श्यामसुंदर का पीछा कर रहा था। इसके बाद श्यामसुंदर ने मौका पाकर गले में लिपटे तौलिए से रघुनाथ का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन और रामपुरा पुलिस मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाया। बाद में शव का पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के भाई शुभनाथ के बयान पर श्यामसुंदर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Tags:    

Similar News