Murder in Rewari: रेवाड़ी में रिटायर्ड CRPF जवान की गला रेतकर हत्या, घर में घुसे 2 बदमाशों ने किया हमला

Murder in Rewari: रेवाड़ी में CRPF के रिटायर्ड जवान की गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2025-08-07 11:29:00 IST

रेवाड़ी में CRPF जवान की गला काटकर हत्या।  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Murder in Rewari: रेवाड़ी में बीते दिन बुधवार की रात जैनाबाद गांव में CRPF के रिटायर्ड जवान की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। DSP कोसली और सीन ऑफ क्राइम टीम ने भी मौके पर जाकर जांच शुरू की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।

CRPF से रिटायर्ड 65 वर्षीय निहाल सिंह और उनकी पत्नी रात को अपने कमरे में सोए हुए थे। उनका बेटा अमित छत पर कमरे में सो रहा था। करीब आधी रात को अमित ने फोन पर पुलिस को सूचना दी कि घर में घुसे दो बदमाशों ने उसके पिता की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही थाना खोल पुलिस मौके पर पहुंच गई। DSP कोसली विद्यानंद भी रात को ही जैनाबाद पहुंच गए।

तेज धार वाले हथियार से वार
निहाल सिंह की गर्दन पर धारदार हथियार से वार किए हुए थे। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि दो लोग मकान में घुसे थे, जिन्होंने उसके पति पर हमला किया। उसकी नींद टूटी, तो आरोपी मौके से फरार हो गए। सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस करेगी आरोपियों की तलाश
पुलिस के मामले की सूचना मिलने के बाद कोसली CIA की टीम भी मौके पर पहुंच गई। CIA ने गांव में लगे CCTV कैमरों की मदद से जांच शुरू कर दी। डहीना चौकी प्रभारी अरविंद कुमार का कहना है कि पुलिस हत्याकांड को लेकर अलग-अलग पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News