रेवाड़ी में युवक ने किया सुसाइड : अस्पताल के कमरे में लगाई फांसी, तीन दिन पहले हुआ था भर्ती

हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवक ने अस्पताल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक तीन दिन पहले सड़क हादसे में भर्ती हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Updated On 2024-12-03 15:25:00 IST
मौके पर जांच करती पुलिस की टीम।

Rewari Suicide: हरियाणा के रेवाड़ी में सिग्नस अस्पताल में सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सिटी पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर शव को फंदे से उतरवाया। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि, सुसाइड के कारण स्पष्ट नहीं हो सके है।

जानकारी के मुताबिक, बूढ़ी बावल निवासी 41 वर्षीय निहाल तीन दिन पहले सड़क हादसे में घायल हो गया था। परिजनों ने उसे सिग्नस अस्पताल में भर्ती कराया था। वह अस्पताल की ऊपरी मंजिल में प्राइवेट वार्ड में दाखिल था। रात के समय उसका बेटा भी अस्पताल में था। बताया गया है कि रात को करीब 12 बजे उसने अपने बेटे को घर भेज दिया। मंगलवार सुबह जब अस्पताल का स्टाफ उसके कमरे में गया तो उसका शव पंखे के साथ एक स्लाइड से फांसी के फंदे पर झूल रहा था। यह देखने के बाद अस्पताल का स्टाफ हैरान रह गया और तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 

ये भी पढ़ें- Haryana Prepaid Electricity Meter: हरियाणा में लगेंगे प्रीपेड मीटर, सरकारी कर्मचारियों के घरों से होगी शुरुआत

सूचना मिलने के बाद सिटी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सीन ऑफ क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर शव फंदे से उतरवाया। सिटी एसएचओ के अनुसार मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं युवक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। ऐसे में परिजनों से पूछताछ की जाएगी कहीं युवक किसी तनाव में तो नहीं था। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फिर हुई फायरिंग: मंगोलपुरी में युवक की गोली मारकर हत्या, पड़ोस में रहने वाले बदमाशों से हुआ था झगड़ा

Similar News