रेवाड़ी में प्रेम विवाह करना पड़ा भारी: लड़की के परिवार वालों ने युवक की मां के साथ की मारपीट, युवती को जबरन ले गए साथ

Rewari Crime News: रेवाड़ी में एक युवक ने प्रेम विवाह किया था। इस बात से नाराज लड़की के परिवार वालों ने युवक के परिजन के साथ घर में घूसकर मारपीट की। घर से लड़की का अपहरण तक कर लिया।

Updated On 2024-07-31 14:34:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Rewari Crime News: रेवाड़ी में प्रेम विवाह करने पर युवक के परिवार वालों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। ऐसा कहा जा रहा है कि लड़की के परिवार वालों ने घर में घुसकर युवक की मां को लाठी-डंडों से मारा है। इसके बाद आरोपियों ने घर से लड़की का अपहरण कर लिया और उसे यूपी लेकर चले गए।  

पहले भी देते थे जान से मारने की धमकी 

जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम आकाश है। वह 24 साल का है। आकाश यूपी के संभल जिले के कनुधामपुर गांव का रहने वाला है। आकाश ने 28 मई, 2024 को बदायूं जिले की रहने 22 साल की रिंकी से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने अपनी शादी को यूपी के इलाहाबाद हाई कोर्ट में रजिस्टर्ड करवा लिया था। विवाह के बाद आकाश और रिंकी दोनों रेवाड़ी के जट भूरा थल में रहने लगे। आकाश का परिवार भी इसी गांव में रहता है। आकाश यहां पर बेलदारी का काम करता है। जांच में सामने आया है कि शादी के बाद रिंकी के परिवार वाले आकाश और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते थे।

मां के साथ बेरहमी से मारपीट

आकाश और उसके पिता भुरू मंगलवार की सुबह काम पर चले गए थे। आकाश का 12 साल का छोटा भाई स्कूल गया हुआ था। उस समय घर में केवल आकाश की मां सीमा और पत्नी रिंकी मौजूद थीं। इस दौरान रिंकी के पिता महेंद्र, मां भूरी, भाई अंकुर और राहुल जाट सभी आकाश के घर आ गए। आरोपियों ने आकाश की मां सीमा के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उसे घायल कर उसे कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने रिंकी को जबरन घर से उठा लिया और वह उसे अपने साथ यूपी ले गए।

Also Read: हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग, रीडिंग के आधार पर बिल न बनाने के चलते बिजली मीटर रीडर पर लगाया 5 हजार जुर्माना 

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

आकाश का छोटा भाई जब घर आया तो उसने देखा कि उसकी मां कमरे में घायल अवस्था में पड़ी है। इसके बाद घायल सीमा को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। सीमा के सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया।रेवाड़ी सदर थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि सीमा के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Similar News