रेवाड़ी में दलित छात्र से बदसलूकी: सिगरेट पिलाई...पैरों में गिराकर नाक रगड़वाई, 4 लड़कों ने बेरहमी से पीटा

Rewari News: रेवाड़ी में 4 लड़को ने मिलकर एक नाबालिग छात्र की बेहरमी पिटाई की है। आरोपियों ने घटना का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2024-11-26 16:46:00 IST
रेवाड़ी में छात्र की बेरहमी से पिटाई।

Rewari News: रेवाड़ी में कुछ लड़को ने नाबालिग छात्र को बेरहमी से पीटा है। आरोपियों ने छात्र से गाली गलौज करते हुए उसे पैरों में गिरा के नाक रगड़वाई है। आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। घटना के बारे में पीड़ित छात्र ने परिवार वालों को कुछ नहीं बताया। वीडियो देखने के बाद परिजन को घटना बारे में पता लगा। परिजन ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

छात्र को दी जान से मारने की धमकी 

पुलिस को दी गई शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उसका 14 वर्षीय बेटा 10वीं क्लास में पढ़ता है। 24 नवंबर रविवार के दिन वह अपने दोस्त से किताब लेने गया था। रास्ते में छात्र को गांव कुछ लड़के मिल गए। आरोपियों ने छात्र को रास्ते में रोक लिया और उसे जबरदस्ती सिगरेट पिलाने की कोशिश की गई। विरोध करने पर आरोपियों ने छात्र के साथ मारपीट की है। यहां तक कि आरोपियों ने बच्चे को पैरों पर गिराकर नाक तक रगड़वाई।

जांच में सामने आया है कि 4 लड़को ने मिलकर बच्चे के साथ मारपीट की है। पीड़ित छात्र ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज भी की है। घटना का वीडियो भी बना लिया है। छात्र का कहना है कि आरोपियों ने उसे कहा कि अगर उसने इस बारे में किसी को बताया जान से मार देंगे। जिसके बाद बच्चा डर गया और उसने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया।

Also Read: रोहतक में दर्दनाक सड़क हादसा, छात्रा को बेकाबू ट्रक ने कुचला, 9वीं की छात्रा ने मौके पर तोड़ा दम

बच्चे के पिता ने क्या बताया ?

बच्चे के पिता का कहना है कि पड़ोस में रहने वाले उन्हें घटना का वीडियो दिखाया। वीडियो में 4 लड़के उसके बेटे साथ मारपीट कर रहे हैं। जिसके बाद बेटे ने घटना के बारे में बताया। छात्र का कहना है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो में लिखा था- हमसे जो टकराएगा, उसका यही हाल होगा। एसएचओ भगत प्रसाद का कहना है कि चारों आरोपी नाबालिग हैं। चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read: हरियाणा में बच्चों की मौज, हर महीने के सेकेंड सेटरडे को सभी स्कूलों की रहेगी छुट्टी, कल से नया आदेश होगा लागू

Similar News