एमटीपी किट की बिक्री पर शिकंजा: एक हजार रुपये में किया जान का सौदा, मेडिकल स्टोर संचालक एमटीपी किट बेचते पकड़ा
हरियाणा में लिंगानुपात सुधार के लिए सरकार लगातार सख्ती बरत रही है। इसके तहत रेवाड़ी में अवैध रूप से एमटीपी किट बेचते एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया गया। इसने एक हजार रुपये में अपने स्टोर से दूर जाकर सुनसान इलाके में एमटीपी किट दी।
रेवाड़ी में अवैध रूप से एमटीपी किट बेचने का आरोपी।
एमटीपी किट की बिक्री पर शिकंजा : MTP किट की बिक्री पर शिकंजा : हरियाणा के रेवाड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशनगढ़ के एक मेडिकल स्टोर संचालक को मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी किट यानि एमटीपी किट अवैध तरीके से बेचने के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसके मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
एक हजार रुपये में एमटीपी किट बेचने को तैयार हुआ
स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना मिली थी किशनगढ़ में यादव मेडिकल स्टोर चलाने वाला राजपुरा खालसा निवासी बीर सिंह अपने मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट बेचता है। सूचना मिलने के बाद विभाग के पीसीपीएनडीटी के नोडल ऑफिसर डॉ. सुभाष यादव, सहायक डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. विद्या सागर व गुरुग्राम के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर मुकेश कुमार की टीम ने डिकॉय कस्टमर तैयार किया। उसे मेडिकल स्टोर संचालक के पास एमटीपी किट खरीदने के लिए भेज दिया। डिकॉय ने जब स्टोर संचालक से एमटीपी किट की मांग की तो उसने इसके बदले एक हजार रुपये देने को कहा।
स्टोर से दूर ले जाकर दी किट
स्वास्थ्य विभाग की टीम के अनुसार बीर सिंह डिकॉय को राजपुरा के निकट रेलवे के अंडरपास की ओर ले गया। वहां उसने एक हजार रुपये लेकर डिकॉय को एमटीपी किट दे दी। इसके बाद बीर सिंह अपने मेडिकल स्टोर पर पहुंच गया। डिकॉय से इशारा मिलते ही टीम ने स्टोर पर रेड करते हुए बीर सिंह को काबू कर लिया। इसके बाद सदर थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोपी के खिलाफ एमटीपी व ईसी एक्ट सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है।
379 एमटीपी केंद्र कर चुके हैं बंद
नागरिक पंजीकरण प्रणाली (CRS) पोर्टल के अनुसार 22 अप्रैल 2025 तक हरियाणा का औसत लिंगानुपात 911 तक पहुंच गया है। अब 700 से कम लिंगानुपात वाले गांवों की पहचान कर उन पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके अलावा लिंगानुपात सुधार के प्रयासों के तहत राज्यभर में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) केंद्रों पर भी नजर रखी जा रही है। अनियमितता के चलते पिछले एक महीने में 1500 में से 379 एमटीपी केंद्र बंद कर दिए गए हैं और 16 केंद्रों का पंजीकरण निलंबित किया गया है। वहीं, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (FDA) को अब MTP किट की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री की रिपोर्ट CMO के साथ साझा करने के निर्देश दिए गए हैं।