बॉक्सिंग वर्ल्ड कप: भारतीय टीम घोषित, 20 में से 16 खिलाड़ी हरियाणा के, महिला टीम में भी 9 हरियाणवी बॉक्सर
कजाकिस्तान में 30 जून से 7 जुलाई तक होने वाले बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में हरियाणा का दबदबा साफ दिख रहा है।
कजाकिस्तान में 30 जून से 7 जुलाई तक होने वाले आगामी बॉक्सिंग वर्ल्ड कप के लिए बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। यह भारतीय मुक्केबाजी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, क्योंकि इस बार टीम में हरियाणा का दबदबा स्पष्ट रूप से दिख रहा है। कुल 20 खिलाड़ियों की टीम में से, 16 बॉक्सर अकेले हरियाणा राज्य से हैं, जो प्रदेश की खेल प्रतिभा का शानदार प्रमाण है।
महिला वर्ग में हरियाणा की 9 धुरंधर खिलाड़ी
भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम में कुल 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें से 9 हरियाणा की रहने वाली हैं। यह दर्शाता है कि हरियाणा की बेटियां बॉक्सिंग के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। महिला टीम में शामिल हरियाणा की प्रमुख खिलाड़ी इस प्रकार हैं :
• भिवानी से: जैस्मिन लंबोरिया, नुपुर श्योराण, पूजा रानी बोहरा और साक्षी ढांडा।
• रोहतक से: मीनाक्षी हुड्डा, मुस्कान बैनीवाल और अनामिका हुड्डा।
• चरखी दादरी से: नीरज फौगाट और संजू।
इनके अलावा, महिला टीम में मणिपुर की सनमाचा चानू भी शामिल हैं।
पुरुष वर्ग में 7 हरियाणवी बॉक्सर दिखाएंगे दम
पुरुष वर्ग की भारतीय टीम में भी हरियाणा के बॉक्सर बड़ी संख्या में शामिल किए गए हैं। कुल 10 पुरुष मुक्केबाजों में से 7 हरियाणा से हैं, जो इस खेल में राज्य की गहरी जड़ें दिखाते हैं। पुरुष टीम में शामिल हरियाणा के खिलाड़ी इस प्रकार हैं:
• झज्जर से: हितेश गुलिया।
• भिवानी से: सचिन सिवाच जूनियर हवलदार।
• मिताथल से: जुगनू अहलावत हवलदार।
• चरखी दादरी से: लक्ष्य चाहर हवलदार।
• हिसार से: नरेंद्र बेरवाल हवलदार और विशाल वालिया।
• एक और खिलाड़ी: मनीष राठौर (यह भी हरियाणा से हैं, जैसा कि बताया गया है)।
टीम में हरियाणा के खिलाड़ियों के अलावा अभिनाश जामवाल, जादूमणि और निखिल दूबे को भी शामिल किया गया है।
ब्राजील में जीते थे 6 मेडल, अब वर्ल्ड कप की बारी
भारतीय बॉक्सिंग टीम ने हाल ही में ब्राजील में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पहले चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 6 मेडल जीते थे। इस प्रदर्शन में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा था। मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे :
• गोल्ड मेडल: हरियाणा के हितेश गुलिया (70 किग्रा भारवर्ग)।
• सिल्वर मेडल: अभिनाश जामवाल (65 किग्रा भारवर्ग)।
• ब्रॉन्ज मेडल: जादूमणि सिंह (50 किग्रा), मनीष राठौड़ (55 किग्रा), सचिन (60 किग्रा) और विशाल (90 किग्रा)।
यह प्रदर्शन दिखाता है कि भारतीय बॉक्सर, खासकर हरियाणा के खिलाड़ी, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं और अब वे बॉक्सिंग वर्ल्ड कप में भी इसी तरह के शानदार प्रदर्शन को दोहराने के लिए तैयार हैं। इन खिलाड़ियों से देश को काफी उम्मीदें हैं कि वे कजाकिस्तान में होने वाले वर्ल्ड कप में और अधिक मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करेंगे। यह चयन हरियाणा के खेल विभाग और राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का भी परिणाम है।