कंपनी की लापरवाही गोवंश पर पड़ी भारी: रेवाड़ी में फैक्टरी के बाहर दूषित पानी पीने से 20 गायों की मौत, कई बीमार

हरियाणा के रेवाड़ी में एक फैक्टरी के बाहर छोड़ा गया दूषित पानी पीने से करीब 20 गोवंश की मौत हो गई और कई बीमार हो गईं। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की।

Updated On 2025-06-06 20:47:00 IST

रेवाड़ी में दूषित पानी पीने से बीमार हुई गाय का उपचार करते चिकित्सक।

कंपनी की लापरवाही गोवंश पर पड़ी भारी : हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र में आने वाले बणीपुर के पास शुक्रवार सायं कंपनी से छोड़ा गया दूषित पानी बेजुबान गोवंश पर कहर बनकर टूटा। फैक्टरी के बाहर खुले में छोड़ा गया यह दूषित पानी पीने के बाद एक के बाद एक लगभग 20 गायों ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। बड़ी संख्या में तड़प रही गायों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की टीम पहुंच गई। कसोला व बावल पुलिस थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गोरक्षा दल के सदस्यों ने भी तड़पती गायों का उपचार कराने के लिए डॉक्टरों का सहयोग किया। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में गायों की मौत की सूचना पर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। उन्होंने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

घास चरने आई थीं गाएं, मौत का शिकार हुईं

बणीपुर गांव के बाहर जंगलों में नाला बनाकर एक कंपनी का पानी छोड़ा जाता है। यह पानी पेड़ों के बीच गड्ढों में एकत्रित हो रहा है। इसके आसपास हरा-भरा एरिया होने के कारण गाएं चरने के लिए एकत्रित हो जाती हैं। शुक्रवार को दोपहर बाद गायों ने गड्ढे में एकत्रित पानी पीना शुरू कर दिया। पानी पीते ही गायों ने तड़पना शुरू कर दिया। इन गायों में कुछ जंगल में जाकर मौत का शिकार हो गर्इं। कुछ गाएं सड़क पर दम तोड़ने लगी तो लोगों ने देख लिया। लोगों की सूचना पर गोरक्षा दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच गए। मरी हुए गाएं दूर-दूर होने के कारण उनकी गिनती करना शुरू कर दिया। दूर-दूर पड़ी मृत गायों की संख्या शाम तक 20 तक पहुंच गई थीं। इसके बाद भी कुछ गाएं तड़प रही थीं। पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। तड़पती हुई गायों का उपचार शुरू किया गया।

एक ही पशुपालक की ज्यादा गाएं, कार्रवाई की मांग

ग्रामीणों के अनुसार मारी गई गायों में एक पशुपालक की गायों की संख्या ज्यादा है। इस एरिया में पशुपालक बड़ी संख्या में गाएं रखते हैं। गायों की मौत से पशुपालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, वहीं लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक बीमार गायों का उपचार किया जा रहा था। पुलिस भी मौके पर मौजूद थी। बड़ी संख्या में गायों की मौत की सूचना के बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन की ओर से जहरीला पानी छोड़ा गया है, जिससे गायों की दर्दनाक मौत हुई है। बावल थाना प्रभारी संजय कुमार ने ग्रामीणों को समझाते हुए बताया कि वह मामले जांच कराएंगे। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Tags:    

Similar News