समालखा में भ्रष्टाचार पर चोट: पटवारी 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन का खाता अलग करने को मांगे थे 25 हजार
हरियाणा में एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा लगातार रिश्वतखोर अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है। अब पानीपत में एक पटवारी को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
पानीपत में एंटी क्रप्शन ब्यूरो की गिरफ्त में रिश्वत लेने का आरोपी पटवारी।
समालखा में भ्रष्टाचार पर चोट : हरियाणा के पानीपत जिले की समालखा तहसील में भ्रष्टाचार पर लगाम कसते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अनिल पटवारी पर जमीन का खाता अलग करने की एवज में रिश्वत लेने का आरोप है। ACB की टीम ने एक सटीक योजना के तहत कार्रवाई करते हुए उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
रिश्वत की रकम तय थी 25 हजार, आज मिलनी थी आखिरी किस्त
जानकारी के अनुसार, गांव गढ़ी छाजू निवासी एक व्यक्ति ने जमीन के खाता अलग करवाने के लिए पटवारी अनिल से संपर्क किया था। अनिल पटवारी ने इस कार्य के बदले में कुल 30 हजार रुपए की मांग की। बाद में सौदा 25 हजार रुपये में तय हुआ। इसके बाद आरोपी ने किस्तों में पैसे लेना शुरू किया। पहले उसने 1100 रुपये लिए, फिर 13 हजार और 4 हजार रुपए असिस्टेंट को भी दिलवाए। मंगलवार को आखिरी 8 हजार रुपए की डील तय थी।
ACB की कार्रवाई में धरा गया आरोपी
शिकायतकर्ता ने पूरे मामले की सूचना एंटी करप्शन ब्यूरो को दी थी। शिकायत के आधार पर टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही पटवारी ने 8 हजार रुपए रिश्वत की रकम स्वीकार की, उसे समालखा तहसील कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी पर तीन गांवों का कार्यभार था
आरोपी अनिल के पास करहंस, गढ़ी छाजू और मच्छरौली गांवों का कार्यभार था। लगातार शिकायत आ रही थी कि वह जनता से रिश्वत लेकर काम कर रहा था। एसीबी ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।