पानीपत में फरिश्ता बनीं महिला सिपाही: रेप पीड़िता को सुसाइड करने से बचाया, कार की टक्कर से मासूम की मौत

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूद रही दुष्कर्म पीड़िता को महिला सिपाही ने हाथ पकड़कर बचा लिया तथा उसे थाने ले आई। नोहरा में घर के बाहर खेल रहे बच्चे की कार की टक्कर से मौत हो गई।

Updated On 2025-11-08 22:31:00 IST

पानीपत रेलवे स्टेशन। 

हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने जा रही दुष्कर्म पीड़िता के लिए महिला सिपाही फरिशता बनकर आई और हाथ पकड़कर युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। थाना प्रभारी चंदन ने बताया कि जीआरपी की महिला कांस्टेबल अंजू बाला ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान एक युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्मत्या का प्रयास किया। ऐन मौके पर महिला कांस्टेबल अंजू बाला ने युवती को पकड़ लिया और उसे अपने साथ थाने ले आईं। जहां कांस्टेबल अंजू बाला ने पहले युवती को शांत किया और फिर उसकी समस्या जानी। सूचना के बाद परिजन थाने पहुंच गए। युवती के पिता ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनकी बेटी का यौण शोषण किया था। जिसकी शिकायत मॉडल टॉउन थाने में की गई है। इसके बाद से ही उसकी बेटी मानसिक तनाव में रहते हैं। शायद इसी के चलते उसने यह कदम उठाया होगा।

कार ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे को मारी टक्कर

पानीपत के गांव नोहरा में शनिवार दोपहर में घर के बाहर खेल रहे सात वर्षीय मासूम कार्तिक पुत्र राजेश कुमार की तेज रफ्तार कार की टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल मासूम को अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। कार्तिक की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और गांव नोहरा में मातम छा गया। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News