पानीपत: कस्तुरबा स्कूल में दलिया खाने से 13 छात्राएं बेहोश, एक की हालत गंभीर
जालमाना के कस्तुरबा स्कूल में दलिया खाने से 13 छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। छात्राओं को आनन फानने में अस्पताल में भर्ती में भर्ती करवाया। जहां एक की हालत गंभीर है।
पानीपत के सिविल अस्पताल में छात्राओं का उपचार करते हुए नर्सिंग स्टाफ।
हरियाणा में पानीपत के गांव जलमाना स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल के हॉस्टल में निवास कर रही 13 छात्राओं की दलिया खाने से तबीयत बिगड़ गई। दलिया खाने के बाद सभी छात्राओं को प्रार्थना सभा में पेट में दर्द शुरू हो गया। दर्द तेज होने पर छात्राएं चक्कर आने से गिरने लगी। जिससे सकूल स्टाफ में हड़कंप मच गया तथा छात्राओं को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांव बापौली में भर्ती करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्राओं को सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।
वार्डन का तर्क, छात्राएं कर रही बहानेबाजी
स्कूल वार्डन ने दलिया खाने से छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से इंकार करते हुए अलग ही तर्क दिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को दलिया पसंद नहीं था। इसलिए इन्होंने दो-दो चम्मच दलिया ही खाने को दिया। छात्राएं मुझे चकमा देकर खेलने चली गई। खाली पेट बाहर धूप में खेलने से छात्राओं को चक्कर आया हैं। हो सकता है कि एक-दो छात्राओं की तबीयत खराब हुई हो, लेकिन सभी की नहीं हो सकती। ये छात्राएं घर से दूर हॉस्टल में रहती है। ये सभी घर जाने के लिए ऐसा कर रही हैं।
जांच रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
पानीपत के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय मलिक ने बताया कि सिविल अस्पताल में कस्तुरबा स्कूल की 13 छात्राओं को भर्ती किया गया है। इन्हें उल्टियां, पेट में दर्द और सिर में दर्द है। इनमें से बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब थी। बाकी बच्चियां अब ठीक है। खाद्य विभाग की टीम ने स्कूल पहुंच कर दलिया का सैंपल लिया है। सैंपल रिपोर्ट आने पर आगे की जांच की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
फोटो—17 पीएनपी 9पी—पानीपत के सिविल अस्पताल में छात्राओं का उपचार करते हुए नर्सिंग स्टाफ।