पानीपत में कार का कहर: बाइक के साथ सड़क किनारे खड़े दोस्तों को मारी टक्कर, एक मरा, दूसरा गंभीर

वीरवार को चुकलाना जाते समय दो दोस्त रोहतक बाइपास के पास सड़क किनारे खड़े थे। तभी कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे एक की मौत हो गई व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

Updated On 2025-11-06 18:10:00 IST

हादसे के बाद घटना स्थल पर मौजूद पुलिस व राहगिर।

हरियाणा के पानीपत में रोहतक बाइपास के पास वीरवार को कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों में से एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर किसी काम से चुकलाना जा रहे थे। रास्ते में दोनों बाइपास के पास सड़क किनारे बाइक रोककर खड़े हो गए। इसी दौरान एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक के पास खड़े दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए तथा उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल पहुचाया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गए। जहां डॉक्टरों ने फारूख का मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कार की टक्कर से बाइक के उड़े परखचे

प्रवीण ने बताया कि शोदापुर निवासी फारूक वीरवार सुबह अपने साथी मुकेश कश्यप के साथ बाइक पर चुकलाना जा रहा था। दोनों जब रोहतक बाइपास के पास सड़क किनारे बाइक रोककर खड़े थे तभी एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक के परखचे उड़ गए तथा दोनों सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगिरों व आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने फारूख को मृत घोषित कर दिया तथा मुकेश उपचाराधीन है। फारुख कॉपरेंटर का काम करता था।

पुलिस को टूटी प्लेट का सहारा

पुलिस को घटना स्थल पर कार की टूटी हुई नंबर प्लेट मिली है। अब पुलिस को हादसे के बाद मौके से फरार कार चालक की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी व कार की टूटी हुई नंबर प्लेट से ही आरोपी कार चालक तक पहुंचने की उम्मीद दिखाई दे रही है। सेक्टर 29 थाना प्रभारी अनिल ने बताया कि फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News