Deepfake videos: पानीपत में 3 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के अश्लील वीडियो बनाए, आरोपी हिसार का, मांगी फिरौती

युवतियों ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कारनामा करने वाला आरोपी हिसार का निवासी है और उसने वीडियो डिलीट करने के बदले पैसे भी मांगे।

Updated On 2025-06-30 11:27:00 IST

हरियाणा के पानीपत में तीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवतियां डीपफेक का शिकार हो गई हैं। अज्ञात साइबर अपराधियों ने उनकी तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डीपफेक तकनीक के जरिए अश्लील वीडियो बनाने के लिए किया है। इतना ही नहीं, इन विकृत वीडियो को उनकी वास्तविक सोशल मीडिया आईडी से टैग कर फैलाया गया, ताकि वे जल्द से जल्द उनके प्रशंसकों तक पहुंच सकें और वायरल हो सकें।

इन वीडियो को देखकर युवतियों के फैंस ने उन्हें कॉल की तो मामले का खुलासा हुआ। युवतियों ने जब ये वीडियो देखीं, तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई। इसके बाद युवतियों ने आईडी शेयर करने वाले से बात की तो वीडियो को डिलीट करने के एवज में उनसे रुपए मांगे गए। इसके बाद युवतियों ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर फोन करके शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी हिसार का रहने वाला है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

फैन से मिली अश्लील वीडियो की जानकारी

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर उसके 1.21 लाख फॉलोअर्स हैं। आईडी पर उसने 1600 से ज्यादा पोस्ट की हैं। कुछ दिन पहले उसे एक फैन का फोन आया। फैन ने बताया कि उसकी आईडी से मिलती-जुलती दूसरी आईडी शेयर की गई है, जिसमें उसकी अश्लील वीडियो शो हो रही है। इन्फ्लुएंसर के मुताबिक, उसने तुरंत उस आईडी के लिंक पर क्लिक किया तो उसके चेहरे पर बनी कुछ अश्लील वीडियो दिखाई दे रही थीं। यह देख उसके होश उड़ गए।

एडिट कर अश्लील बनाईं, रियल आईडी से भी शेयर कीं

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि यह आईडी उसके नाम से मिलती-जुलती बनाई गई थी। इसमें उसके वीडियो और फोटो को एडिट कर न्यूड वीडियो बना दी गई थी। इसके बाद उसने तुरंत उस आईडी पर जाकर आईडी जनरेट करने वाले को मैसेज किया। मगर, कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने कई बार मैसेज किए तो वहां से वीडियो डिलीट करने के एवज में रुपए मांगने का रिप्लाई आया।

दो युवतियों की 5-5 और एक की बनाईं 7 वीडियो

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने उसकी तो डीपफेक टेक्नोलॉजी से वीडियो बनाई है, उसके दो अन्य मीडिया इन्फ्लुएंसर सहेलियों के वीडियो और फोटो के साथ भी यही कारनामा किया। उनकी भी रियल आईडी के साथ टैग कर ये वीडियो भेजे गए। साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेलियों की 5-5 फेक वीडियो बनाई हैं, जबकि उसकी 7 वीडियो बनाई हैं। सभी वीडियो में उनके चेहरों का इस्तेमाल किया गया है। दोनों सहेलियों के इंस्टाग्राम पर करीब 30-30 हजार फॉलोअर्स हैं।

सहेली को धमकी देकर वीडियो भी डिलीट कराई

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेली को तो मैसेज भी भेजा। इसमें उसने कहा कि या तो वह अपनी आईडी से वीडियो डिलीट कर दे, नहीं तो वीडियो को वह और भी ज्यादा वायरल करेगा। उसकी सहेली की शादी हो चुकी है, इसके चलते उसने 20 वीडियो डिलीट कर दीं। उसके बाद साइबर क्रिमिनल ने सहेली को कहा कि वह अन्य सहेलियों को कहे कि वे भी आईडी डिलीट करें, नहीं तो वह उनकी और वीडियो बनाएगा।

क्रिमिनल हिसार का, बार कोड भेज मांगे रुपये

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि मैसेज करने के बाद भी साइबर क्रिमिनल ने उसकी वीडियो डिलीट नहीं की। इसके बाद क्रिमिनल ने उसकी सहेली को मैसेज किया कि अगर तेरी दोस्त की वीडियो डिलीट करनी है तो 6 हजार रुपये दे दे। रुपये देने पर वह उसकी वीडियो डिलीट कर देगा। इसके बाद उसने दो बार कोड भी भेजे। इस पर उसने दोनों बार कोड पर अपने खाते से एक-एक रुपया भेजा। इन बार कोड की जांच-पड़ताल की तो ये हिसार के हांसी जगह के होने के मिले हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। जिस इंस्टाग्राम आईडी से यह वीडियो शेयर किए गए हैं, उसके मालिक की जानकारी निकाली जा रही है। इसके अलावा जिन दो बार कोड का इस्तेमाल रुपये मांगने के लिए किया गया है, उनकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी हो चुकी 
डीपफेक का शिकार

2023 में भारत में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना व नोरा फतेही का भी डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद से डीपफेक टेक्नोलॉजी पर बहस छिड़ी। वीडियो में किसी और महिला के शरीर पर रश्मिका का चेहरा लगाया था। खुद रश्मिका ने इसे लेकर दुख जाहिर किया था और उसके समाधान की मांग की थी। अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो का हवाला देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। 

Tags:    

Similar News