Fraud Case: पानीपत में युवक से 'डॉलर' देने के नाम पर ठगी, 4.50 लाख रुपये का लगाया चूना

Panipat Fraud Case: पानीपत में युवक के साथ डॉलर देने के नाम पर ठगी कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

Updated On 2025-07-17 12:01:00 IST

हिसार में कारोबारी से करोड़ों की ठगी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Panipat Fraud Case: पानीपत में एक युवक से डॉलर देने के नाम पर लाखों की ठगी कर ली गई है। आरोपी ने युवक से डॉलर देने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपये कैश ले लिए, इसके बदले में आरोपी ने युवक को डॉलर दे दिए। डॉलर नकली मिलने पर युवक ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आरोपी ने कैसे फंसाया ?

जानकारी के मुताबिक पीड़ित की पहचान बालकराम शर्मा के तौर पर हुई है। पुलिस को दी गई शिकायत में बालकराम ने बताया कि वह सेक्टर-11, हुड्डा में एक ट्रस्ट में बतौर आई चेकर काम करता है। बालकराम के मुताबिक हुड्‌डा में उसकी मुलाकात एक राजू नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपी ने उसे बताया कि उसके पास डॉलर्स हैं, और वह इन डॉलर्स कम कीमत पर देना चाहता है।

आरोपी ने बालकराम को लालच देते हुए बताया कि वह इन डॉलर्स को कहीं भी चला सकता है। अगर डॉलर नहीं चले, तो वह मनी एक्सचेंज कार्यालय से भारतीय करेंसी में भी बदलवा सकता है। ठग की इन बातों में बालकराम फंस गया और उसने साढ़े 4 लाख रुपये में राजू से डॉलर्स ले लिए।

डॉलर निकले नकली

बालकराम ने बताया कि कईं जगह पर उसने डॉलर चलाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं चले। इसके बाद वह मनी एक्सचेंज कार्यालय भी गया, जहां भी कई तरह की वेरिफिकेशन में उससे सवाल किए गए, लेकिन वह जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद बालकराम ने राजू से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। ठगी का पता लगने पर बालकराम ने चांदनीबाग थाना पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकाय दर्ज करवा दी। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News