PM Haryana Visit: पानीपत में पीएम मोदी ने लॉन्च की बीमा सखी योजना, बोले- हम MSP पर खरीद रहे फसलें

PM मोदी पानीपत के सेक्टर 13-17 स्थित दशहरा ग्राउंड में पहुंच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री ने महिलाओं के लिए ' LIC बीमा सखी योजना' लॉन्च कर दी है।

Updated On 2024-12-09 19:56:00 IST
पानीपत में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे पीएम मोदी।

PM Modi Haryana Visit: पीएम मोदी ने पानीपत में 'बीमा सखी योजना' लॉन्च कर दी है। इसके बाद पीएम मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि किसानों से MSP पर फसल खरीद रहे हैं।

दरअसल, पीएम मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय आप सभी माताओं-बहनों ने एक नारा दिया था कि 'म्हारा हरियाणा नॉन स्टॉप हरियाणा' उस नारे को हम सभी ने अपना संकल्प बना दिया। उस संकल्प के साथ आज मैं आपके दर्शन करने आया हूं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज यहां बीमा सखी योजना की शुरुआत करने आया हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश की सभी महिलाओं को बधाई देता हूं। यहां से ही मुझे 'बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं अभियान शुरू करने का सौभाग्य मिला था। इसका सकारात्मक प्रभाव हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में हुआ है। अकेले हरियाणा में एक दशक में हजारों बेटियों का जीवन बचा है। इसी पानीपत की धरती से 'बीमा सखी योजना' का शुभारंभ हुआ है। यानी हमारा पानीपत नारी शक्ति प्रतिभूमि बन गया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के मंत्र को जिस तरह से अपनाया है, वह देश के लिए उदाहरण बना है। 

पीएम मोदी बोले- हम MSP पर फसलें खरीद रहें

इस दौरान पीएम मोदी ने शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का नाम लिए बिना कहा कि हम किसानों की फसलों को MSP पर खरीद रहे हैं। अकेले हरियाणा में MSP के तौर पर किसानों को 1 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से दिए जा चुके हैं।

सीएम नायब सिंह सैनी ने किया स्वागत

पीएम मोदी का यह कार्यक्रम पानीपत के दशहरा ग्राउंड में हो रहा है। पीएम ने पहले रिमोट का बटन दबाकर करनाल में महाराणा प्रताप बागवानी यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को शॉल और पराली से बनी उनकी तस्वीर भेंटकर उनका स्वागत किया। वहीं मंच पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, ऊर्जा एवं शहरी विकास केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मंत्री श्रुति चौधरी मौजूद रहे। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं दो लाख बीमा सखी बनाएंगे

पीएम से पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 3 करोड़ लखपति दीदी का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 1 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाया जा चुका है। नई योजना (बीमा सखी योजना) में 3 साल में 2 लाख बीमा सखी बनाई जाएगी। 

ये भी पढें- Bima Sakhi Yojana: महिलाओं के लिए मोदी सरकार लाई धांसू स्कीम, अब हर महीने बैंक खाते में आएंगे 7000 रुपए

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने साधा निशाना

पीएम मोदी के दौरे को लेकर दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने पर हरियाणा में महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए पेंशन, 49 लाख महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देगी। आज पानीपत में पीएम महिलाओं के लिए बीमा योजना लॉन्च कर रहे हैं, उम्मीद है कि आज BJP सरकार महिलाओं के लिए चुनावों में किए गए इन वादों को भी पूरा करेगी।

22 जनवरी 2015 को पीएम मोदी ने किया था पानीपत का दौरा

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को पानीपत का दौरा किया था। यहां से ही पीएम मोदी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत की थी।

ये भी पढ़ें-Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली के 40 बडे़ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद बच्चों को भेजा गया वापस

 

Similar News