Panipat Mayor Election: सीएम नायब सैनी पानीपत पहुंचे, मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का दाखिल कराया नामांकन, आप और कांग्रेस पर कसा तंज

Haryana Mayor Election 2025: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज पानीपत में भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन दाखिल कराने पहुंचे हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

Updated On 2025-02-25 19:11:00 IST
सीएम नायब सिंह सैनी।

Haryana Mayor Election 2025: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज 25 फरवरी मंगलवार को पानीपत आए हैं। सीएम सैनी आज भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी का नामांकन दाखिल कराया है। सीएम सैनी के अलावा पानीपत में कई मंत्री पहुंचे हैं। ऐसे में नेताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नामांकन दाखिल कराने के दौरान सीएम सैनी ने कांग्रेस और आप पर भी तीखा हमला किया है। 

कांग्रेस और आप के बीच मिलीभगत- सीएम सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी ने एसडीएम ब्रह्मप्रकाश की मौजूदगी में कोमल सैनी का नामांकन दर्ज कराया है। इससे पहले सीएम सैनी जीटी रोड पर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज के कार्यालय पर रैली को संबोधित किया था। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पानीपत में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के बीच आंतरिक समझौता है। उन्होंने कहा कि  जब दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा पर यमुना में जहर मिलने के आरोप लगाए थे, तब उस समय कांग्रेस चुप रही, जिससे दोनों के बीच मिलीभगत साफ होती है।

बीजेपी की नियत साफ है- सीएम सैनी

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत स्पष्ट है, और निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार विकास को नई गति देगी और 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करेगी।

कौन है कोमल सैनी ?

कोमल सैनी इस बार पानीपत से भाजपा पार्टी से मेयर प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी। कोमल सैनी OBC समाज से आती हैं। इन्होंने  पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। कोमल सैनी के पति का नाम दिनेश सैनी है और वह ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं। इसके अलावा उनका रियस स्टेट का भी बिजनेस है। कोमल सैनी वार्ड 11 की पार्षद रह चुकी हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि कोमल सैनी का सीएम नायब सिंह सैनी से पारवारिक संबंध हैं। 

Also Read: सीएम सैनी ने हरियाणा पुलिस को दी खुली छूट, अपराधियों पर कसेगी नकेल, कहा- जो जिस भाषा में समझे, उसे उसमें समझाओ

सीएम सैनी के आने पर ये था रूट प्लान

  •  करनाल की ओर से शहर में आने वाले वाहन चालक टोल प्लाजा से फ्लाई ओवर पुल का प्रयोग करते हुए मलिक पेट्रोल पंप के पास कट से नीचे उतरकर शहर में प्रवेश कर सकते हैं।
  • टोल प्लाजा, सेक्टर 13/17 कट की ओर से शहर में आने वाले वाहन बरसत रोड से गंदा नाला रोड होते हुए सनौली रोड पर निकलकर अपने गंतव्य की जा सकते हैं।
  • शहर की ओर आने वाले वाहन चालक जीटी रोड रंजन चौक से स्काईलार्क रोड, आगे नाला रोड का प्रयोग करते हुए सनोली रोड पर निकलकर अपने गंतव्य की और जा सकते है।
  • गोहाना मोड़ व सनौली रोड की ओर से आने वाले वाहन चालक जाटल रोड से आठ मरला चौक, माडल टाउन, रामलाल चौक, पुराना औद्योगिक क्षेत्र से काबड़ी रोड टीडीआई पुल से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकते है।
  • संजय चौक की ओर से आने वाले वाहन चालक लाल बत्ती चौक के असंध रोड होते हुए रामलाल चौक से पुराना औद्योगिक क्षेत्र, काबड़ी रोड, टीडीआई पुल से जीटी रोड पर प्रवेश कर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं।

Also Read: हरियाणा चीफ सेक्रेटरी की रिव्यू मीटिंग, लापरवाह ठेकेदारों के खिलाफ होगी कार्रवाई, जानें कौन-सी परियोजनाएं हुईं पूरी

Similar News