पानीपत में चलती कार में लगी आग: दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

Panipat Fire Case: पानीपत में चलती कार में आग लग गई। हादसे के वक्त चालक कार में मौजूद था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला है।

Updated On 2025-03-24 18:03:00 IST
पानीपत में चलती कार में लगी आग।

Panipat Fire Case: पानीपत में दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर चलती कार में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मिनटों में आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना से हाईवे पर अफरातफरी मच गई। इस घटना के बाद चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली लेन पर लंबा जाम लग गया। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़िया भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक हादसा दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर एनएफएल गेट के सामने एलिवेटेड रोड पर हुआ। हादसे के वक्त ड्राइवर भी कार में मौजूद था। चालक की पहचान मॉडल टाउन के रहने वाले राजेश के तौर पर हुई है। राजेश अपनी कार से समालखा जा रहा था। तभी रास्ते में अचानक उसे एसी ब्लोअर से धुआं निकलता हुआ दिखा। जिसके बाद उसने तुरंत गाड़ी को साइड में लगा दिया। राजेश के बाहर आने से पहले ही गाड़ी में आग लग गई। इसके साथ ही कंप्रेसर फटने से गाड़ी में एक तेज धमाका भी हुआ। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थी की ड्राइवर को कार से दूर भागना पड़ा।

Also Read: AI से होगी सिग्नेचर की पहचान, पंजाब यूनिवर्सिटी ने बनाया हस्ताक्षरों की पहचान के लिए एआई मॉडल, पुलिस को मिलेगी मदद

पुलिस ने ट्रैफिक खुलवाया

आग लगने के बाद चालक ने कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए जाम खुलवा दिया।

Also Read: बहादुरगढ़ ब्लास्ट में नया मोड़, घायल हरपाल ने की अपने परिवार की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Similar News