पानीपत में सनसनीखेज हत्या: लिव-इन पार्टनर ने गला रेता, खून से लथपथ मिली महिला की लाश, आरोपी फरार
शुक्रवार सुबह शव कमरे में खून से लथपथ मिला, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। डीएसपी मुख्यालय ने बताया कि यह प्रथम दृष्टया तेजधार हथियार से की गई हत्या का मामला है।
हरियाणा के पानीपत शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह वारदात पानीपत की गंगाराम कॉलोनी में हुई है। पुलिस के अनुसार महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके लिव-इन पार्टनर ने ही की है। वारदात के बाद से आरोपी युवक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है। मृतका की पहचान 35 वर्षीय ऊषा के तौर पर हुई है।
पति की मौत के बाद रह रही थी युवक के साथ
मिली जानकारी के अनुसार ऊषा के पति की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी थी। पति के निधन के बाद वह गंगाराम कॉलोनी, कच्चा फाटक में एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पड़ोसियों ने बताया कि दोनों के बीच बीते कई दिनों से लगातार कहासुनी और झगड़े चल रहे थे, जिससे उनके संबंधों में तनाव की बात सामने आती है। हालांकि, यह झगड़े किस बात को लेकर थे, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
सुबह खून से लथपथ मिला शव
यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार सुबह उस वक्त सामने आई, जब ऊषा का शव उसके कमरे में खून से लथपथ मिला। पड़ोसियों ने जब यह भयावह दृश्य देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुराना औद्योगिक थाना पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया है। डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टया यह गला रेतकर की गई हत्या का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि महिला की हत्या तेजधार हथियार से की गई है। पुलिस ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जो जांच में मददगार साबित हो सकते हैं।
परिजनों की शिकायत का इंतजार
पुलिस ने मृतका ऊषा के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और उनके आने तथा शिकायत दर्ज कराने का इंतजार कर रही है। डीएसपी सतीश वत्स ने पुष्टि की कि पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। थाना पुराना औद्योगिक की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी जांच तेज कर दी है। पुलिस की टीमें फरार आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई हैं। विभिन्न ठिकानों पर दबिश दी जा रही है और उसके संभावित मार्गों पर भी नजर रखी जा रही है।