पानीपत में ITI छात्रा की मौत: 18वें जन्मदिन के बाद घर में ही फंदे पर लटकी मिली युवती

हरियाणा के पानीपत में एक छात्रा ने अभी कुछ दिन पहले ही अपना 18वां जन्मदिन मनाया था। वह घर में ऊपर बने कमरे में फंदे पर लटकी मिली।

Updated On 2025-07-22 17:56:00 IST
पानीपत में 18 वर्षीय युवती ने घर में फंदा लगाकर जान दी। 

पानीपत में ITI छात्रा की मौत : हरियाणा के पानीपत जिले के गांव जलमाना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 18 वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अन्नू के रूप में हुई है, जिसने अपने जन्मदिन के महज सात दिन बाद सोमवार शाम को घर के भीतर फांसी लगाकर जान दे दी। आत्महत्या को लेकर तमाम तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। परिजनों के अनुसार, अन्नू कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही थी। उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन बीमारी से राहत न मिलने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया हो सकता है।

पिता को दी चाय, फिर ऊपर चली गई

सोमवार को अन्नू के पिता सुरेंद्र अपनी छोटी बेटी के साथ अस्पताल गए थे और करीब साढ़े चार बजे घर लौटे। घर आने पर अन्नू ने उन्हें चाय बनाकर दी और कहा कि मैं अभी आती हूं। इसके बाद वह छत पर बने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब सुरेंद्र ऊपर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा आधा खुला था। अंदर झांकने पर उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। अन्नू पंखे से लटकी हुई थी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

कंप्यूटर कोर्स कर रही थी, ITI में भी लिया था एडमिशन

पिता के अनुसार, अन्नू 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुकी थी और कंप्यूटर कोर्स के साथ-साथ आईटीआई में भी दाखिला लिया था। परिवार में अन्नू सबसे बड़ी थी। उसके अलावा एक दिव्यांग बहन और दो छोटे भाई हैं। सुरेंद्र मजदूरी करके परिवार का पालन करता है। उसने बताया कि अन्नू महिला रोगों से लंबे समय से पीड़ित थी और इस कारण बेहद परेशान रहा करती थी। उनका मानना है कि बीमारी की वजह से वह टूट चुकी थी और शायद इसीलिए उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

Tags:    

Similar News