पानीपत में ताबड़तोड़ फायरिंग: लाइसेंसी बंदूक से 3 मकानों पर चलाईं गोलियां, पुलिस ने 'लिव इन कपल्स' पर जताया शक

Firing in Panipat: पानीपत में तीन मकानों पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने मौके से गोली के खोल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2025-06-12 14:08:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Firing in Panipat: पानीपत से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बदमाशों ने बीती देर राततीन अलग-अलग मकानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पड़ोसियों को मामले के बारे में तब पता लगा जब उन्होंने आज सुबह गोलियों के खोल मिले। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बदमाशों ने एक ही एंगल से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस और FSL की टीमों ने मिलकर मामले की जांच की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने तीनों मकानों पर एक ही एंगल से फायरिंग की है, जिसे एक मुख्य सबूत के तौर पर माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पड़ोसियों को हुआ नुकसान
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला पानीपत के न्यू मॉडल टाउन का बताया जा रहा है। पुलिस को आज सुबह स्थानीय निवासी कुलदीप ने घटना के बारे में बताया। सूचना मिलने पर पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने मौके से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। जांच में पता लगा है कि फायरिंग के वक्त खाली प्लॉट में खड़ी कुलदीप की गाड़ी में गोली लगने से शीशा टूटा है। इसके अलावा पड़ोसी प्रवीन के मकान के शीशे भी टूटे हुए थे। वहीं स्थानीय निवासी अवतार के मकान की छत पर रखी पानी की टंकी में भी गोली लगी हुई है। पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।


होमगार्ड लाइसेंस बंदूक से फायरिंग

पुलिस जांच में सामने आया कि ये गोलियां होमगार्ड लाइसेंस ट्रेनिंग के दौरान इस्तेमाल होनी वाली बंदूक की गोलियां हैं। इसके बाद एंगल को जांच करते हुए पुलिस की टीम पड़ोस के एक मकान की छत पर पहुंची। जहां जांच में पता लगा कि तीनों गोलियां इसी छत के एंगल से चली हुई है। इसके बाद पुलिस ने इस मकान में रह रहे लोगों के बारे पता किया तो, सामने आया कि मकान लीलावती के नाम पर है। लेकिन लीलावती यहां रहती नहीं है। पुलिस जांच में पता लगा कि इस मकान में किराए पर 4 युवक और 4 युवतियां रहती हैं। सभी अविवाहित हैं और लीव इन में रहते हैं।

लिव इन कपल्स से पूछताछ में जुटी पुलिस
लिव इन कपल्स से पूछताछ करने पर पुलिस को सभी ने अलग-अलग बयान दिए हैं। पुलिस इन सभी से पूछताछ में लगी हुई हैं। इसके अलावा पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि इस वारदात में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस का कहना है कि मामले का खुलासा जल्द कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News