पानीपत: 6 साल की बच्ची से बलात्कार, पड़ोसी दीवार फांदकर घर में घुसा, मां के पास से किया अपहरण

वारदात के बाद बच्ची रोती हुई घर पहुंची और माता-पिता को आपबीती सुनाई, तुरंत ही डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया।

Updated On 2025-07-22 12:21:00 IST

दिल्ली के रोहिणी में नाबालिग से छेड़छाड़। 

पानीपत शहर की एक कॉलोनी में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। एक पड़ोसी ने देर रात घर में घुसकर बच्ची का अपहरण किया और फिर उसके साथ रेप किया। यह घटना तब हुई जब बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी। इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। बच्ची ने रोते हुए घर पहुंचकर अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

रात के अंधेरे में हुई वारदात

यह दिल दहला देने वाली वारदात देर रात (22 जुलाई) करीब 2 बजे की है। पानीपत के एक थाना क्षेत्र की कॉलोनी में एक प्रवासी परिवार रहता है, जिसमें पति-पत्नी और तीन बच्चे हैं। घटना वाली रात परिवार सोया हुआ था। पिता बाहर सो रहे थे, जबकि घर के भीतर मां तीन बच्चों के साथ चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी दीवार फांदकर घर में घुस गया। उसने चुपचाप मां की चारपाई तक पहुंचकर उसके पास सो रही 6 साल की बच्ची को गोद में उठा लिया। फिर बच्ची का मुंह दबाकर उसे घर से बाहर ले गया। इस दौरान किसी को भी उसकी भनक नहीं लगी।

खंडहर में की दरिंदगी

बच्ची को उठाने के बाद आरोपी ने कमरे की कुंडी खोली और किसी को बिना भनक लगे, बच्ची को लेकर बाहर निकल गया। वह बच्ची को मुंह दबाकर पड़ोस में ही एक खंडहर मकान में ले गया। वहां बच्ची रोने लगी तो दरिंदे ने उसे बेरहमी से पीटा और फिर उसके साथ रेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

मासूम बच्ची, अर्ध-नग्न अवस्था में रोती हुई अपने घर पहुंची। उसने अपने माता-पिता को बताया कि अंकल ने उसे पीटा और उसके साथ गलत काम किया है। यह सुनकर माता-पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए रात को ही पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

इस प्रकार की घटनाएं समाज में सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं, खासकर बच्चों की सुरक्षा पर। यह आवश्यक है कि ऐसे जघन्य अपराधों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और समाज में जागरूकता बढ़ाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। 

Tags:    

Similar News