सड़क हादसा: हरियाणा के 4 युवकों की देहरादून हादसे में मौत, तेज़ रफ्तार कार ट्रक में घुसी
सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही एक तेज रफ्तार कार सीमेंट से लदे ट्रोले में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंकुश (सोनीपत), पारस (सोनीपत), अंकित (जींद), और नवीन (रोहतक) को मृत घोषित कर दिया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा क्लेमेंटाउन थाना क्षेत्र के आशारोड़ी के पास हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार मारुति रिट्ज कार सीमेंट से लदे एक ट्रोले में पीछे से जा घुसी।
टक्कर इतनी भीषण कि उड़ गए कार के परखच्चे
यह दिल दहला देने वाली घटना रविवार तड़के करीब 3:10 बजे की है। मारुति रिट्ज कार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी। आशारोड़ी के पास, यह अपने आगे चल रहे सीमेंट से लदे एक लोडिंग ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पांचों युवक बुरी तरह से फंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुँची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस को कार के हिस्सों को काटकर घायलों को बाहर निकालना पड़ा।
अस्पताल में चार की मौत की पुष्टि, एक घायल
पुलिस ने तत्काल 108 एम्बुलेंस के ज़रिए सभी घायलों को कोरोनेशन/दून अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जिससे शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, एक घायल युवक का इलाज चल रहा है, और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक हरियाणा के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार है :
• अंकुश, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत, हरियाणा
• पारस, निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत, हरियाणा
• अंकित, तहसील जुलाना, जींद, हरियाणा
• नवीन, रोहतक, हरियाणा
पहले भी हो चुके हैं ऐसे जानलेवा हादसे
देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में तेज़ रफ्तार के कारण होने वाले सड़क हादसे चिंता का विषय बने हुए हैं। बीते कुछ समय में ऐसे कई जानलेवा मामले सामने आए हैं। कुछ दिन पहले ही धूलकोट (डाट काली मंदिर) के पास कारों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसी तरह, राजपुर रोड, मोहकमपुर और सहस्रधारा रोड जैसे व्यस्त मार्गों पर भी कई बार तेज़ रफ्तार गाड़ियों ने कहर बरपाया है। देर रात को अक्सर वाहन चालकों को स्पीड लिमिट का उल्लंघन करते हुए तेज़ रफ्तार में देखा जाता है, जो ऐसे हादसों का मुख्य कारण बनती है। यह दुर्घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और नियंत्रित गति से वाहन चलाने की आवश्यकता पर ज़ोर देती है।