पंचकूला में पुलिस टीम पर हमला : केस की जांच को गई ASI की गाड़ी तोड़ी, वर्दी फाड़ी, मारपीट में 20 लोग शामिल

पंचकूला के रायपुर रानी के गांव मौली में जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। गांव में पहले से ही दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी को लेकर जातीय तनाव चल रहा था। गांव में हालात तनावपूर्ण हैं और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Updated On 2025-04-30 13:08:00 IST
प्रतीकात्मक फोटो।

Attack on police team : हरियाणा के पंचकूला जिले के रायपुर रानी क्षेत्र के गांव मौली में अनुसंधान के लिए पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय घटी जब डिटेक्टिव स्टाफ की टीम अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST) अधिनियम के तहत दर्ज एक मामले की जांच के लिए गांव में गई थी। टीम का नेतृत्व कर रहे एएसआई लखमीर सिंह पर 15 से 20 अज्ञात लोगों की भीड़ ने न सिर्फ हमला किया, बल्कि उनकी सरकारी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और उनकी सिविल वर्दी भी फाड़ दी।

पुलिस की टीम गांव में एक आरोपी की गिरफ्तारी के सिलसिले में पहुंची थी। इस दौरान उनकी सरकारी गाड़ी गलती से गांव की एक गलती दिशा में मुड़ गई, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी फैल गई। इसके तुरंत बाद भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों ने गाड़ी का आगे का शीशा तोड़ा और लखमीर सिंह की सिविल जैकेट को भी फाड़ दिया। 

पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट

हमले के दौरान पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट भी की गई। यह पूरी घटना सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने और पुलिस पर हमला करने की श्रेणी में आती है। अधिकारियों ने बताया कि इस हमले से पुलिस विभाग में रोष है और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दलित समुदाय के दूल्हे की घुड़चढ़ी का कुछ लोगों ने विरोध किया था 

गांव मौली बीते कुछ दिनों से जातीय तनाव की स्थिति से गुजर रहा है। कुछ दिन पहले एक दलित परिवार की बेटी की शादी में घुड़चढ़ी को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। दलित समुदाय के दूल्हे की घुड़चढ़ी का कुछ लोगों ने विरोध किया था, जिससे मामला इतना बिगड़ गया कि पूरी शादी पुलिस सुरक्षा के बीच करवाई गई थी। इस घटना के बाद से गांव में दो गुटों के बीच तनाव बना हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज करवाई हैं और इन्हीं मामलों की जांच के लिए डिटेक्टिव स्टाफ की टीम गांव पहुंची थी, परंतु वहां की स्थिति अब भी संवेदनशील बनी हुई है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

रायपुर रानी थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें सरकारी कार्य में बाधा डालना, हमला करना, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आदि शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि गांव के CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

पंचकूला पुलिस प्रशासन ने गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती की है। साथ ही, शांति बनाए रखने के लिए गांव के सरपंच और अन्य गणमान्य नागरिकों से बातचीत की जा रही है। 

ये भी पढ़े ः पानी पर जंग : पंजाब ने हरियाणा का जल रोका, इन तीन बड़े मोर्चों पर फिर आमने-सामने दोनों राज्य, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा विवाद  

Similar News