Run for Unity: हरियाणा में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन, सीएम सैनी के PS अरुण कुमार गुप्ता ने दिए निर्देश

Haryana Run for Unity: हरियाणा में 31 अक्टूबर को 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसे लेकर सीएम सैनी के प्रधान सचिव ने निर्देश जारी किए हैं।

Updated On 2025-10-21 16:16:00 IST

हरियाणा में 31 अक्टूबर को 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन।

Haryana Run for Unity: हरियाणा में 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने निर्देश जारी किए हैं। हरियाणा सरकार में विशेष अधिकारी कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच पंकज नैन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में प्रदेश के सभी DC को बताया।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पंकज नैन ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर 'रन फॉर यूनिटी' का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में लोग एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और भाईचारे का संकल्प लेंगे। 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र, खिलाड़ी, महिलाएं और आम नागरिक दौड़ में हिस्सा लेंगे।

रन फॉर यूनिटी राष्ट्रीय एकता का प्रतीक

पंकज नैन के मुताबिक 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता और समर्पण का प्रतीक है, जिसमें प्रतिभागी हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश देंगे। प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल होकर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार ने सभी विभागों से कहा है कि कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तय समय पर सभी तैयारियां पूरी करना जरूरी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News