पंचकूला: प्रेमी ने की प्रेमिका के 1 साल के बेटे की हत्या, बोरी में भरकर झाड़ियों में फेंका शव, डे-केयर से किया था अगवा

बच्चे को गला दबाकर मारा गया। आरोपी मासूम को अपने प्रेम संबंध में बाधा मानता था। वह खुद को पिता बताकर बच्चे को क्रैच से उठाकर ले गया और ऑटो में ही उसका गला घोंट दिया।

Updated On 2026-01-25 17:20:00 IST

हरियाणा के पंचकूला में एक व्यक्ति ने अपनी महिला मित्र के मात्र एक वर्षीय मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। मासूम का पहला जन्मदिन अभी तीन दिन पहले ही मनाया गया था। पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी इस खौफनाक कदम के पीछे बच्चे की वजह से संबंधों में आने वाली दिक्कत को वजह बता रहा है।

रिश्ते में कांटा बन रहा था मासूम

जांच में सामने आया है कि मोहाली के डेराबस्सी की रहने वाली एक महिला का पिंजौर के रहने वाले युवक के साथ प्रेम संबंध था। महिला जब भी अपने प्रेमी से मिलने जाती, तो अपने एक साल के बेटे रेयांश को साथ ले जाती थी। आरोपी को बच्चे का साथ होना रास नहीं आता था। वह मासूम को अपने निजी पलों और रिश्ते के बीच की बाधा समझने लगा था। इसी नफरत के चलते उसने बच्चे को रास्ते से हटाने की साजिश रची।

साजिश के तहत क्रैच में कराया दाखिला

आरोपी ने बड़ी चतुराई से महिला को विश्वास में लिया और उसे बच्चे को डे-केयर यानी क्रैच में छोड़ने का सुझाव दिया। वह खुद महिला के साथ सेक्टर-12A स्थित एक क्रैच की रेकी करने भी गया था। शनिवार 24 जनवरी को जब महिला ने पहली बार अपने बच्चे को क्रैच में छोड़ा, तो आरोपी कुछ ही देर बाद वहां पहुंच गया। उसने क्रैच संचालिका को खुद को बच्चे का पिता बताकर झांसा दिया। संचालिका ने जब मां को फोन मिलाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला, जिसके बाद आरोपी को बच्चा सौंप दिया गया।

ऑटो में दबाया गला, झाड़ियों में फेंकी लाश

क्रैच से निकलने के बाद आरोपी मासूम को लेकर ऑटो से पिंजौर की ओर रवाना हुआ। रास्ते में जब रेयांश अपनी मां के लिए जोर-जोर से रोने लगा, तो आरोपी ने निर्ममता से बच्चे का गला घोंट दिया और उसकी जान ले ली। हत्या के बाद उसने शव को एक बोरी में भरा और सुखोमाजरी बाईपास के पास सुनसान झाड़ियों में फेंककर फरार हो गया।

बयान बदल रहा आरोपी

पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टीम (ANC) ने मुस्तैदी दिखाकर आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस हिरासत में आरोपी लगातार अपने बयान बदल रहा है। कभी वह कहता है कि उसने महिला को डराने के लिए बच्चे का अपहरण किया था, तो कभी बच्चे के रोने पर आने वाले गुस्से को कत्ल की वजह बताता है। एएसआई प्रवीन ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर शव बरामद कर लिया गया है। अब उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इस जघन्य हत्याकांड की हर परत खोली जा सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News

लाडो लक्ष्मी योजना में बड़ा बदलाव: अब महिलाओं को खाते में मिलेंगे 1100 रुपये और 1000 की होगी FD

हरियाणा में संपत्ति खरीदना अब होगा महंगा: 46 शहरों में विकास शुल्क 10% बढ़ा, गुरुग्राम-फरीदाबाद पर पड़ेगा भारी वित्तीय असर

हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री पर पुलिस का शिकंजा: 29 गायकों के 'भड़काऊ' गानों पर पाबंदी, मासूम शर्मा के सबसे ज्यादा गाने रडार पर