हरियाणा में ठंड का 'टॉर्चर': स्कूलों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ीं, रिकॉर्ड गिरावट के साथ 0.2 डिग्री पहुंचा पारा
मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखकर शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टियां 17 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है, 18 जनवरी को रविवार होने के कारण अब सभी शिक्षण संस्थान 19 जनवरी सोमवार को खुलेंगे।
ठंड बढ़ने पर हरियाणा के स्कूलों की छुट्टियां बड़ा दी गई है।
हरियाणा में कड़ाके की ठंड और हाड़ कंपाने वाली शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिस पर प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा है।
अब 19 जनवरी को खुलेंगे स्कूल
शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी ताजा आदेशों के मुताबिक अब प्रदेश के सभी स्कूल 17 जनवरी तक बंद रहेंगे, चूंकि 18 जनवरी को रविवार है, इसलिए अब छात्र 19 जनवरी (सोमवार) को दोबारा स्कूल लौटेंगे। पहले की योजना के अनुसार स्कूल जल्द खुलने वाले थे, लेकिन मौसम के बिगड़ते मिजाज और बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए छुट्टियों में 3 दिन का इजाफा कर दिया गया है।
हिसार में जमा देने वाली ठंड, तापमान 0.2°C पहुंचा
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार की सुबह हरियाणा के हिसार में न्यूनतम तापमान गिरकर 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी पारा 1 से 4 डिग्री के बीच झूल रहा है। घने कोहरे और शीतलहर के कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है, जिससे आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।
सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाओं पर असर नहीं पड़ेगा
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि भले ही नियमित कक्षाएं बंद रहेंगी, लेकिन सीबीएसई (CBSE) बोर्ड की चल रही प्रैक्टिकल परीक्षाओं पर इसका असर नहीं पड़ेगा। कैथल के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) सुभाष कुमार के अनुसार, जिन छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षाएं (Practical Exams) पहले से निर्धारित हैं, उन्हें तय समय पर स्कूल पहुंचना होगा। स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान ठंड से बचाव के पुख्ता इंतजाम रखे जाएं।
अभिभावकों और बच्चों ने ली राहत की सांस
पिछले कुछ दिनों से जिस तरह हरियाणा में बर्फबारी जैसा अहसास हो रहा था, उसे देखते हुए अभिभावक लगातार छुट्टियां बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सुबह के समय घने कोहरे में बच्चों को स्कूल भेजना जोखिम भरा साबित हो रहा था। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों तक राहत के आसार कम हैं, जिसके बाद ही तापमान में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।