चंडीगढ़ के 26 स्कूलों में बम की दहशत: ई-मेल से मिली धमकी के बाद अफरा-तफरी, चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी
सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। कई स्कूलों में तुरंत छुट्टी कर दी गई और बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया।
चंडीगढ़ के 26 स्कूलों को 28 जनवरी की सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिससे प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। इस धमकी भरे संदेश में सरकारी और निजी दोनों ही प्रकार के स्कूलों को निशाना बनाने की बात कही गई थी। आनन-फानन में कई स्कूलों ने एहतियात के तौर पर छुट्टी कर दी और बच्चों को सुरक्षित उनके घर भेज दिया गया।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर
धमकी की खबर मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर भारी पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते (Bomb Squad) के साथ सक्रिय हो गईं। सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए प्रभावित स्कूलों को खाली कराया और गहन तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने सेक्टर-17 थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से ई-मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस को ट्रैक किया जा रहा है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक शहर के 26 स्कूलों को धमकी भरे मेल मिलने की सूचना पुख्ता हुई थी। हमारी टीमों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 10 स्कूलों का चप्पा-चप्पा छान मारा है। राहत की बात यह है कि अभी तक कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ है। शेष स्कूलों में भी चेकिंग की प्रक्रिया जारी है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
स्कूल प्रबंधन को दी हिदायत
1. शांति बनाए रखें : विभाग ने कहा कि स्कूल किसी भी तरह का डर न पालें और न ही अफवाहें फैलने दें। यदि किसी भी स्कूल को संदिग्ध मैसेज मिलता है, तो वे सीधे पुलिस को सूचित करें।
2. बिना पुष्टि के छुट्टी न करें : शिक्षा विभाग ने स्कूलों को सलाह दी है कि बिना आधिकारिक पुष्टि या पुलिस के निर्देश के स्कूल बंद न करें। बेवजह छुट्टी करने से अभिभावकों और आम जनता में पैनिक (डर) फैल सकता है। विभाग ने सभी को सतर्क रहते हुए सामान्य कामकाज जारी रखने को कहा है।
स्कूलों के बाहर जमा हुए परेशान अभिभावक
धमकी की खबर सोशल मीडिया और न्यूज के जरिए फैलते ही स्कूलों के बाहर माता-पिता की भारी भीड़ जमा हो गई। सेक्टर-38 के विवेक स्कूल, सेक्टर-35 के मॉडल स्कूल और सेक्टर-37 के गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बाहर अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए। चितकारा स्कूल, शिशु निकेतन और सेक्टर-41 के गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल जैसे संस्थानों से बच्चों को उनके परिजनों के साथ या स्कूल बसों के जरिए घर रवाना कर दिया गया।
अब तक का घटनाक्रम
• सुबह 10:25: चितकारा स्कूल में छुट्टी की घोषणा की गई।
• सुबह 10:32: विवेक स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
• सुबह 11:10: शिक्षा विभाग ने अफवाहों पर रोक लगाने हेतु एडवाइजरी जारी की।
• सुबह 11:20: सेक्टर-41 के स्कूलों में बच्चों को लेने पहुंचे अभिभावकों की कतारें लगीं।
• दोपहर 12:00: एसएसपी ने 10 स्कूलों की जांच पूरी होने और कुछ न मिलने की पुष्टि की।
चंडीगढ़ पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की तह तक जाने में जुटी है कि यह किसी की शरारत है या कोई गहरी साजिश।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।