Nuh Police: नूंह में अवैध रूप से रह रहे 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार, ईंट-भट्टे पर कर रहे थे मजदूरी

Bangladeshi Arrest in Nuh: नूंह में पुलिस ने 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को भट्टे पर मजदूरी करते समय गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Updated On 2025-05-17 17:55:00 IST

 नूंह में 23 बांग्लादेशी गिरफ्तार।

Bangladeshi Arrest in Nuh: नूंह में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से रह रहे 23 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सामने आया है कि सभी लोग बाजड़का गांव में ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम कर रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भट्टे पर कुछ विदेशी नागरिक बिना वैध डॉक्यूमेंट्स के काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

पुलिस किस आधार पर करेगी जांच


पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार का कहना है कि बांग्लादेशी नागरिकों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले हैं। सभी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इन नागरिकों ने कब, कैसे और किस रास्ते से भारत में प्रवेश किया है। इसके अलावा पुलिस स्थानीय संपर्कों और नियोक्ताओं की भूमिका की भी जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि जिले में अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।

भट्ठा मुनीम ने पुलिस को क्या बताया ?

पुलिस पूछताछ में भट्ठा मुनीम संजय ने बताया कि करीब सप्ताह भर पहले ये मजदूर यहां आए थे। मजदूरों ने बताया कि वह बंगाली है। अचानक पुलिस शुक्रवार को भट्ठे पर आई तब उन्हें पता लगा कि सभी बांग्लादेश से हैं। कई साल पहले गलत तरीके से सीमा पार करके बारत आए थे। भट्ठा मुनीम का कहना है कि इन मजदूरों को 80000 रुपए मजदूरी की एवज में एडवांस में दिए गए थे। इसके अलावा इन मजदूरों के लिए झुग्गी बनाने में हजारों रुपए खर्च किए गए थे।

पुलिस ने मालिकों और स्थानीय लोगों से की अपील


इसके बारे में पता लगने के बाद पुलिस ने स्थानीय ईंट भट्टा मालिकों और दूसरे व्यापारियों से अपील की है कि वे अपने कर्मियों का पुलिस सत्यापन जरूर करा लें। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नूंह पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आसपास उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि या बिना दस्तावेज वाले व्यक्तियों के बारे में पता लगे तो पुलिस को सूचित करना जरूरी है।  

Tags:    

Similar News