नूंह में स्टंटबाजी: हुड़दंग करते थार की छत पर 3 युवक सड़क पर गिरे, हादसा टला, वीडियो वायरल
मेवात में थार की छत पर हुड़दंगबाजी करना तीन युवकों पर भारी पड़ गया। अचानक ब्रेक लगने से तीन युवक सड़क पर जा गिरे। पीछे आ रहे कैंटर चालक के ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
मेवात में धार की छत पर स्टंट करते युवक।
हरियाणा के DGP ओपी सिंह ने थार को अपराधियों का प्रतीक बताया था। मेवात में थार की छत पर हुड़दंग कर तीन युवकों ने उसे सच साबित कर दिया। हुड़दंग करते तीनों युवक ब्रेक लगने से सड़क पर गिर गए। गनीमत रही कि पीछे आ रहे कैंटर चालक ने गाड़ी को ब्रेक लगा दिया। अन्यथा हुड़दंगबाजी में तीनों की जान भी जा सकती थी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने भी थार चालक व स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
स्टंट करते रील बनाना हुआ आम
मेवात में शादी - बारातों में थार की छत पर चढ़कर रील बनाना, एनर्जी ड्रिंक पीना और खतरनाक स्टंट करना आम बात हो गई है। कई बार तो छत से गिरने के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। हाल ही में एक महिला डांसर की पिटाई का वीडियो भी मेवात से वायरल हुआ था, जिसमें सोशल मीडिया के दबाव के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। डीजीपी के सख्त निर्देश के बाद भी जमीनी स्तर पर कार्रवाई न के बराबर दिख रही है। ताजा मामला सामने आया है, जिसमें चलती थार की छत पर सवार तीन युवक अचानक ब्रेक लगने से सड़क पर जा गिरे। यह खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडिया मेवात का है, परंतु किस क्षेत्र का यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं। अब लोग इस तरह के खतरनाक स्टंट करने वालों पर सख्त कार्रवाई और पुलिस से तुरंत एक्शन की मांग कर रहे हैं। हाल ही में ही थाना रोजका मेव क्षेत्र के गांव खोड़ बसई में भी थार की छत पर हुड़दंग करते हुए कुछ युवकों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी थी। फिरोजपुर झिरका डीएसपी अजायब सिंह ने कहा है कि अब थार और अन्य वाहनों पर हुड़दंग करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस व सभी थाना प्रभारियों को मॉडिफाइड व ऐसे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।