नूंह में बवाल: पंचायती जमीन से लकड़ी काटने पर चली गोलियां व चाकू, दर्जनों घायलों में 8 गंभीर

गांव बिस्सर में पंचायती जमीन से लकड़ी काटने पर दो गुटों में हुए झगड़े में जमकर गोलियां व चाकू चले। हमले में दर्जनों में से 8 की हालत गंभीर बनी हुई है।

Updated On 2025-11-20 19:24:00 IST

नूंह के गांव बिस्सर अकबरपुर में झगड़े का दृश्य।

हरियाणा में नूंह के गांव बिस्सर अकबरपुर में गत मंगलवार सुबह उस वक्त खूनी खेल हो गया, जब पंचायती जमीन पर लकड़ी लेने गए एक परिवार पर गांव के ही कुछ लोगों ने बंदूक से फायरिंग, चाकू और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवार के आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने मौके पर दस - बारह राउंड फायरिंग भी की और जाते - जाते पूरी तरह खत्म करने की धमकी दी। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

चिता के लिए लकड़ी काटने पर हमले का आरोप

पीड़ित राजा ने थाना मौहम्मदपुर अहीर में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनका परिवार पिछले चालीस - पैंतालीस सालों से गांव के पहाड़ से सटी पंचायती जमीन पर लकड़ी और गोबर आदि रखता आ रहा है। बीते 18 नवंबर को सुबह करीब सात बजे वह अपने बड़े भाई उदल और सत्रह साल के बेटे दीपांशु के साथ ट्रैक्टर पर लकड़ी लेने गए थे क्योंकि उनके चचेरे भाई धर्मबीर का निधन हो गया था और श्मशान के लिए लकड़ी चाहिए थी। इसी दौरान गांव के ही सुखबीर, रामदेव, रामकिशन उर्फ बिल्टू, सतबीर उर्फ चिंटू, प्रवीन उर्फ काला, पवन उर्फ डुग्लू, नवीन, प्रशांत, प्रियांशु, दिपांशु सहित दस लोग मोटरसाइकिल, स्कूटी और कार पर सवार होकर आए।

हाथों में बंदूक, चाकू, लाठियों व सरिया के साथ आए

राजा ने बताया कि उनके हाथों में बंदूक, चाकू, लाठियां और सरिया थे। रामदेव ने गाली - गलौज करते हुए कहा कि यह जमीन हमारी है, यहां से लकड़ी नहीं भरने देंगे, ट्रैक्टर हटा लो वरना गोली मार देंगे। जब राजा ने कहा कि हम दशकों से इस जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सभी आरोपी आग - बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी। सतबीर उर्फ चिंटू ने उदल के सिर पर लाठी से जोरदार वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और फिर सभी ने मिलकर उन पर लाठियां बरसाईं। राजा जब भाई को बचाने दौड़े तो उनके साथ भी लात - घूंसे और लाठियों से बुरी तरह मारपीट की गई।

बचाने आए भतीजे पर चलाई गोली

बचाव में आए भतीजे रोहित पर रामदेव ने बंदूक से सीधा फायर कर दिया जो उनके हाथ में जा लगा। इसी तरह सोनू पर भी फायर किया गया। नवीन ने चाकू से अभिषेक के सिर पर वार किया। जिससे कान पर गहरी चोट आई, जबकि पवन उर्फ डुग्लू और प्रवीन उर्फ काला ने अभिषेक व अंकित के सिर पर लाठियां मारीं। बचाव के लिए आए अन्य परिजनों जयपाल, प्रवीन, कपिल और सोनू पर भी लाठी - चाकू से हमला किया गया। रामदेव ने कुल दस - बारह राउंड हवाई फायरिंग व सीधे निशाना लेकर फायरिंग की। शोर सुनकर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर आरोपी भागे।

जाते समय दी जान से मारने की धमकी

उन्होंने धमकी दी कि इस बार बच गए, अगली बार पूरी तरह खत्म कर देंगे और इस जमीन की तरफ दोबारा मुंह मत करना वरना यहीं दफन कर देंगे। घायलों को तुरंत सीएचसी तावडू ले जाया गया, जहां से सोनू, अभिषेक, उदल, अंकित, रोहित सहित पांच लोगों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने जान - माल का खतरा बताया है और घटना की पूरी वीडियो फुटेज मौजूद होने की बात कही है। पुलिस ने राजा की शिकायत पर सभी दस नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, जानलेवा हमला, अवैध हथियार और मारपीट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहे haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News