कांग्रेस की लिस्ट से पहले खींचतान: कुमारी शैलजा ने अपने नेताओं की लिस्ट भेजी, स्क्रीनिंग कमेटी का सिरदर्द बढ़ना तय

Screening Committee Meeting: हरियाणा कांग्रेस में उम्मीवारों लिस्ट को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि स्क्रीनिंग कमेटी को मीटिंग का टाइम बढ़ा पड़ गया।

Updated On 2024-09-01 17:24:00 IST
स्क्रीनिंग कमेटी मीटिंग का टाइम बढ़ा।

Congress Screening Committee Meeting: हरियाणा में कांग्रेस के बीच विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर विवाद जारी है, लेकिन यह विवाद आज इतना बढ़ गया कि अब तक कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं कर पाई है। बता दें कि यह मीटिंग 4 दिनों से दिल्ली में चल रही है। कहा जा रहा है कि अब यह बैठक दो दिन और चलने वाली है। इस मीटिंग में सिंगल नाम वाले उम्मीदवारों का पैनल तैयार कर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा।

हुड्डा और सैलजा की लड़ाई

जानकारी के अनुसार, टिकट बंटवारे में कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्‌डा का गुट पार्टी पर भारी पड़ रहा है। कहा यह जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के तरह ही यहां पर भी भूपेंद्र हुड्‌डा के पसंद के हिसाब से उम्मीदवारों को टिकट दिए जा सकते हैं। पार्टी में इस हालात को देखते हुए कांग्रेस में हुड्डा के विरोधी सांसद कुमारी सैलजा कुमारी सैलजा ने भी अपनी 90 सीटों पर अपनी पसंद के उम्मीदवारों की लिस्ट हाईकमान के हाथ में थमा दी है। वहीं,  टिकट बंटवारे को लेकर 2 सितंबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति  की मीटिंग होनी है और इस बैठक में उम्मीदवारों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लगाई जा सकती है।

जुलाई में मांगे गए थे आवेदन

बता दें कि कांग्रेस ने जुलाई में ही हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से टिकट के लिए आवेदन की मांग की थी। महीने भर चली प्रक्रिया में पार्टी को 90 सीटों के लिए 2556 आवेदन सबमिट किए गए थे। कई सीटों पर तो 40 से ज्यादा दावेदारों ने टिकट के लिए आवेदन किए गए थे। इसके बाद 31 अगस्त को अजय माकन की अध्यक्षता में हुई स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिं में हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी में तीन दर्जन सीटों की समीक्षा की गई।

Also Read: हरियाणा विधानसभा चुनाव, बीच मझधार में फंसे देवेंद्र बबली, कांग्रेस ने टिकट देने से किया इनकार, बीजेपी के रास्ते बंद

ये उम्मीदवार हो सकते हैं फाइनल लिस्ट में शामिल

वहीं, कांग्रेस के 14 फाइनल हुए उम्मीदवारों में  सबसे पहला नाम भूपेंद्र हुड्‌डा का शामिल हैं, जो राज्य में सांपला किलोई से चुनाव लड़ने वाले हैं और इस सीट से किसी उम्मीदवार ने आवेदन नहीं किया था। हुड्‌डा के साथ इस फाइनल उम्मीदवारों की लिस्ट में झज्जर से गीता भुक्कल, रेवाड़ी से चिरंजीव राव, बेरी से रघुबीर कादियान,  रोहतक से बीबी बत्रा,  महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह ,   नूंह से आफताब अहमद, बरौदा से इंदुराज भालू  और पुन्हाना से मोहम्मद इलियास के नाम शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम भजनलाल के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई का पंचकूला से टिकट लगभग फाइनल ही हो चुकी है। 

Similar News