हरियाणा में सियासी संकट: मनोहर लाल ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा- वे '30 में 3 जोड़ रहे लेकिन हकीकत में उनके पास 23 हैं'

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के रेवाड़ी में पूर्व सीएम मनोहर लाल ने चुनावी सभा को संबोधित किया। साथ ही अल्पमत को लेकर को लेकर कहा कि विपक्ष के बात में कोई दम नहीं है।

Updated On 2024-05-10 10:35:00 IST
मानोहर लाल।

Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में 3 निर्दलीय विधायकों द्वारा बीजेपी से समर्थन वापस लेने के बाद विपक्ष ने सरकार का अल्पमत होने का हवाला देते हुए फ्लोर टेस्ट की मांग कर रहे है। रेवाड़ी में मोती चौक पर चुनावी सभा को संबोधित करते समय इस मसले को लेकर पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अल्पमत वाली कोई बात नहीं है और न ही इस बात में कोई दम है।

एक महीने पहले ही मिला था विश्वासमत

उन्होंने कहा कि ऐसी गिनती ये घर में ही गिनते रह जाएंगे। 30 में 3 जोड़ने पर 33 होते हैं, लेकिन जब वह जमीन पर आएंगे तो सिर्फ 23 रह ही रह जाएंगे और फिर उनकी हालत खराब हो जाएगी। मनोहर लाल ने कहा कि हमने अभी एक महीने पहले ही 13 मार्च को विश्वासमत प्राप्त किया था। 6 महीने तक तो वे इस मामले को कुछ नहीं कह सकते।

जनता को भ्रमित करने की कोशिश

उन्होंने कहा कि अगर वो गवर्नर के पास व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंगे तो उस समय मामला सामने आएगा, लिखकर देने से कुछ नहीं होता है। ये सब चुनाव के समय जनता में भ्रम फैलाने के लिए किया जा रहा है। विपक्ष की हालत लोकसभा चुनाव को लेकर खराब हो चुकी है।

Also Read: दुष्यंत चौटाला ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कांग्रेस ने मांगा बंडारू दत्तात्रेय से मिलने का समय

कोई भीतर की रही होगी- मनोहर लाल

मनोहर लाला ने ये भी कहा कि माना की तीन विधायक बीजेपी सरकार का साथ छोड़ चुके हैं। ऐसे ही कोई चुनाव के समय तो नहीं जाता है। दो महीने पहले कोई इस तरह से कोई अगर पलट जाए तो कोई ना कोई भीतर की बात तो जरूर होगी। तीन चले भी जाएंगे तब भी बीजेपी के पास बहुमत है। विपक्ष ने फ्लोर टेस्ट को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा है। इस मामले को लेकर गवर्नर और स्पीकर क्या करेंगे ये तो वो ही तय करेंगे।

Similar News