कांग्रेस के पूर्व विधायक को ईडी ने किया गिरफ्तार: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे धर्म सिंह छौक्कर, 1500 करोड़ का है मामला

Dharam Singh Chhokar: प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 1500 करोड़ से ज्यादा रकम की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। 

By :  Desk
Updated On 2025-05-05 14:40:00 IST
ईडी ने धर्म सिंह छोकर को गिरफ्तार किया।

Dharam Singh Chhokar: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक और उनकी कंपनी पर 1500 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। आरोप है कि उन्होंने दीनदयाल आवास योजना के तहत लगभग 1500 करोड़ का गबन किया है। गिरफ्तारी के बाद छौक्कर को अदालत में पेश किया जाएगा, जहां प्रवर्तन निदेशालय उनकी रिमांड की मांग कर सकती है। रिमांड के दौरान ईडी उनसे उनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ करेगी। 

पहले से दर्ज है मनी लॉन्ड्रिंग का मामला

धर्म सिंह छौक्कर हरियाणा के समालखा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रह चुके हैं। उनके खिलाफ पहले भी जमीन घोटाले के आरोप लगे हैं। इसके आरोप में ईडी पहले भी उनके और उनके परिवार के ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद किए गए थे। साथ ही संदिग्ध लेनदेन के भी कई सबूत मिले थे। हालिया मामले में छौक्कर की कंपनी साईं आइना फार्म्स पर आरोप लगा है कि उन्होंने गुरुग्राम में लोगों को घर देने के लिए मोटी रकम ली। पैसे लेने के बाद न ही लोगों को घर दिया और न ही पैसे वापस किए। 

बेटे पर भी 400 करोड़ के घोटाले का आरोप 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धर्म सिंह छौक्कर के बेटे सिकंदर छौक्कर पर भी 400 करोड़ के घोटाले का आरोप है। वहीं दोनों बाप-बेटों पर एक साथ 1500 से ज्यादा घर खरीदारों को धोखा देकर मोटी रकम वसूलने का भी आरोप है। ईडी के पास दोनों बाप-बेटों के खिलाफ मामला दर्ज है और जांच जारी है। बता दें कि धर्म सिंह छौक्कर को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का करीबी माना जाता है। 

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण के खिलाफ MCD की कार्रवाई: 40 से ज्यादा झुग्गियां गिराईं, 140 खतरनाक बिल्डिंगों पर लटक रही एक्शन की तलवार

(Edited By: Deepika)

Similar News