पंजाब-हरियाणा जल विवाद: रणदीप सुरजेवाला बोले- 'CM सैनी और मान चिट्ठी लिखने में बिजी', केंद्र सरकार पर भी लगाए आरोप

Congress leader Randeep Surjewala
X
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला।
BBMB Water Row: पिछले कुछ दिनों से हरियाणा और पंजाब के बीच पानी विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दोनों राज्यों के सीएम पर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाए हैं। साथ ही केंद्र सरकार पर भी कई सवाल उठाए हैं।

BBMB Water Row: पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद को लेकर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने दोनों राज्यों की सरकारों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को सुरजेवाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस समय हरियाणा पेयजल के संकट से जूझ रहा है। हरियाणा को भाखड़ा से 8500 क्यूसेक पानी की जगह सिर्फ 4000 क्यूसेक पानी मिल रहा है, जिसके चलते 10 जिलों में बेहद भयावह स्थिति बनी हो गई है।

सुरजेवाला ने कहा कि पशुओं के लिए भी पानी नहीं मिल रहा है। इसके अलावा कपास के फसलों की बिजाई भी नहीं हो पा रही है, जिससे आगे चलकर उत्पादन पर असर पड़ेगा। सुरजेवाला ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए कहा कि सीएम भगवंत मान और सीएम नायब सैनी सिर्फ बयानबाजी कर रहे हैं और एक-दूसरे को चिट्ठी लिखने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में पानी न पहुंचने की वजह से टैंकर माफी हावी हो रहे हैं, जो कि लोगों को मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं।

पंजाब के सीएम सत्ता के नशे में चूर
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान के सिर पर सत्ता का नशा चढ़ कर बोल रहे है। वहीं, सीएम नायब सैनी केंद्र से बात करने की बजाय सर्वदलीय बैठक बुलाते हैं, तो कभी सुप्रीम कोर्ट जाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि BBMB केंद्र सरकार की परियोजना है, लेकिन वे इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। सुरजेवाला ने कहा कि BBMB परियोजना बिजली मंत्रालय के अधीन है लेकिन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल गायब हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी राज्य ने केंद्र सरकार की परियोजना पर कब्जा कर लिया। सुरजेवाला ने दावा किया कि पंजाब सरकार ने 1 मई को भाखड़ा-नंगल डैम के रैगुलेटर गेट्स पर ताला लगाकर पुलिस तैनात किया, जिससे हरियाणा को मिलने वाला पानी रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: पंजाब-हरियाणा जल विवाद: अगले 8 दिनों तक हरियाणा को मिलेगा अतिरिक्त पानी, भगवंत मान बोले- अधिकारों की अनदेखी कर रही BBMB

केंद्र सरकार पर भी लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि अगर पंजाब हरियाणा को पानी देने में रुकावट डालता है, तो इसका समाधान करने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बैठक बुलाएंगे, जबकि बैठक गृह मंत्रालय द्वारा लिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी सवाल उठाए। सुरजेवाला ने कहा कि डैम के सुरक्षा की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय की है, लेकिन आज तक वहां पर CISF को तैनात नहीं किया गया।

पंजाब चुनाव में कांग्रेस को रोकने की साजिश
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस बार पंजाब की जनता भगवंत मान को नकारने वाली है। उन्होंने दावा किया कि पंजाब के लोग कांग्रेस सरकार को सत्ता में लाने का मन बना चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस को रोकने के लिए बीजेपी और 'आप' नूरा कुश्ती खेल रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी साजिश करके भगवंत मान को हीरो बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाखड़ा डैम में पर्याप्त पानी है, लेकिन उसके बावजूद हरियाणा को पानी नहीं दिया जा रहा है। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार, पंजाब और हरियाणा के सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से कई सवाल पूछे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा को पानी न मिलने पर सर्वदलीय बैठक : CM सैनी बोले- AAP दिल्ली की हार का बदला ले रही, मान ने किया इनकार...

(Edited By: Ankush Upadhayay)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story