पलवल में हंगामा: मस्जिद में नाबालिग लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश, पिता ने आकर बचाया
हरियाणा के पलवल में एक नाबालिग लड़की का मस्जिद में ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश का मामला सामने आया है। पिता ने किसी तरह आकर उसे बचाया और सात पर केस दर्ज करवाया है। मौलवी को हिरासत में लिया गया है।
पलवल में हंगामा : हरियाणा के पलवल जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर मस्जिद में ले जाकर बंधक बनाने और उसका धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश का आरोप लगा है। इस दौरान उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई। लड़की के पिता समय रहते मस्जिद पहुंच गए और किसी तरह बेटी को छुड़ाकर घर ले आए। घटना के बाद से गांव में तनाव फैल गया है, जिसके चलते पुलिस ने मस्जिद के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी बेटी को धोखे से एक मुस्लिम युवक घर से बुलाकर मस्जिद ले गया। वहां पहले से मौलवी और दो महिलाएं मौजूद थीं। आरोप है कि नाबालिग के हाथ से कलावा-राखी काट दी गई और माथे का तिलक मिटाकर जबरन धर्म परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू की गई। पिता का आरोप है कि मौलवी और उसके साथियों ने बच्ची को धार्मिक किताब पकड़ाकर जबरन रीतियां पूरी करवाने का दबाव बनाया। डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि शिकायत के आधार पर मौलवी समेत 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। एक घर से लेकर जाने वाले युवक की मां है। पुलिस ने मुख्य आरोपी मौलवी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
घर से बुलाकर ले गया था युवक
परिवार ने बताया कि घटना वाले दिन लड़की की मां दूध लेने गई थी और पिता किसी काम से गांव से बाहर थे। इसी दौरान एक मुस्लिम युवक उनके घर पहुंचा और लड़की से कहा कि मौलवी ने मस्जिद बुलाया है। नाबालिग उसके साथ चली गई। थोड़ी देर बाद पिता घर लौटे तो बेटी नहीं मिली। तलाश करते-करते जब वे मस्जिद पहुंचे तो भीतर से चीखने की आवाज सुनाई दी।
मस्जिद में छेड़छाड़ और जबरन रीतियां
पिता ने अंदर जाकर देखा तो उनकी बेटी को घेरकर बैठाया गया था। मौलवी और दो महिलाएं धार्मिक प्रक्रिया करवा रही थीं। लड़की का कहना है कि उसके साथ छेड़छाड़ भी की गई और बार-बार धर्म बदलने का दबाव बनाया गया। पिता के विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे संघर्ष कर बेटी को लेकर बाहर आ गए।
बाहर निकले तो घेरकर धमकाया
लड़की के पिता ने बताया कि जब वे बेटी को लेकर मस्जिद से बाहर निकले तो रास्ते में 6-7 लोगों ने घेर लिया। उनके हाथों में लाठी-डंडे थे। उन्होंने धमकी दी कि अगर मामला पुलिस तक पहुंचाया तो पूरे परिवार को गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके बावजूद पिता बेटी को घर ले आए और तुरंत पुलिस में शिकायत दी।
DSP बोले- गांव में तैनात है पुलिस बल
डीएसपी नरेंद्र खटाना ने बताया कि मौलवी से पूछताछ थाने में की जा रही है। पुलिस ने रात को ही नाबालिग का बयान दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति न हो।
100 से ज्यादा यज्ञ कर चुकी है बेटी
लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी पिछले कई वर्षों से पूजा-पाठ और यज्ञ करती रही है। उसने अब तक सौ से अधिक यज्ञ गांव में कराए हैं। यही कारण है कि मौलवी और उसके साथियों ने उसे निशाना बनाया। परिवार ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी पुलिस से मदद मांगी है।