महेंद्रगढ़: कुआं पूजन में मातम, बेकाबू कार डंपर में घुसी, 3 युवकों की मौत, एयरबैग भी फेल
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद तीनों युवकों को बचाया नहीं जा सका। हादसे के बाद डंपर ड्राइवर फरार हो गया। एक घायल युवक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।
महेंद्रगढ़ में क्षतिग्रस्त कार।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं। एक कार में सवार होकर कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।
यह दर्दनाक हादसा रात करीब साढ़े 10 बजे तेज रफ्तार कार के आगे चल रहे एक डंपर में घुस जाने के कारण हुआ। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कार के एयरबैग खुलने के बावजूद भी युवकों को बचाया नहीं जा सका। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार ड्राइविंग के गंभीर खतरों की ओर ध्यान दिलाती है।
आगे चल रहे डंपर में पीछे से टकराए
यह दुर्घटना बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे महेंद्रगढ़ के आनावास गांव के पास घटित हुई। जानकारी के अनुसार ये सभी युवक गांव पाली से कार में सवार होकर रेवाड़ी के डहीना में एक कुआं पूजन समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान, इनकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे डंपर में पीछे से टकरा गई।
इस भीषण टक्कर में जिन तीन युवकों की मौत हुई है, उनकी पहचान हो गई है। मृतकों में रेवाड़ी जिले के गोपालपुर गाजी के निवासी लोकेश (30), जाड़डा के रहने वाले कौशल (21) और महेंद्रगढ़ के करीरा के निवासी मनोज (28) शामिल हैं। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर महेंद्रगढ़ सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुए डंपर और उसके ड्राइवर की तलाश में गहन जांच शुरू कर दी है।
तेज रफ्तार बनी मौत की वजह
थाना सदर के SHO संदीप ने घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कार में कुल चार युवक सवार थे। ये सभी युवक पहले रेवाड़ी के डहीना में कुआं पूजन कार्यक्रम में आए और उसके बाद पाली गांव में किसी काम से गए थे। काम खत्म होने के बाद ये वापस लौट रहे थे।
पुलिस का कहना है कि युवकों की कार काफी तेज रफ्तार में थी। जब इनकी गाड़ी आनावास पहुंची, तो कार चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख पाया। अचानक सामने आए डंपर को देखकर चालक संभालने की कोशिश करता, इससे पहले ही गाड़ी डंपर में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। चौथा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय गाड़ी की स्पीड इतनी ज़्यादा थी कि टकराने की आवाज़ दूर तक सुनाई दी थी। हादसे के बाद कार में लगे एयरबैग भी खुल गए, लेकिन टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वे भी युवकों को बचा नहीं पाए।
तीन परिवारों को मिला जीवन भर का दर्द
इस दुर्घटना ने तीन परिवारों को जीवन भर का दर्द दे दिया है। डहीना के निवासी दुष्यंत उर्फ दीपक ने बताया कि मृतक मनोज एक निजी कंपनी में काम करते थे। वह विवाहित थे और उनके दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से पिता का साया उठ गया है। वहीं, मृतक कौशल अविवाहित थे और पॉलिटेक्निक की पढ़ाई कर रहे थे। कौशल का भविष्य अभी शुरू ही हुआ था, लेकिन एक हादसे ने सब खत्म कर दिया।
दीपक ने आगे बताया कि मृतक लोकेश की भी शादी हो चुकी थी और वह भी एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। इस हादसे में घायल युवक का नाम प्रदीप (20) है, जो छात्र है और कौशल का दोस्त था। घायल प्रदीप का एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
डंपर ड्राइवर की तलाश
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ भिजवाया। SHO संदीप ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब तेजी से फरार हुए डंपर और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है ताकि जल्द से जल्द उसे पकड़ा जा सके और कानूनी कार्रवाई की जा सके।