महेंद्रगढ़ में महिला की मौत: अज्ञात कारणों के चलते निगला जहरीला पदार्थ, पुलिस कर रही जांच  

महेंद्रगढ़ में मानसिक रूप से बीमार महिला ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

Updated On 2024-08-29 21:59:00 IST
महेंद्रगढ़ में जहरीला पदार्थ निगलकर महिला की मौत। 

महेंद्रगढ़: गांव भोजावास निवासी एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतका का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका की काफी दिनों से दिमागी हालत ठीक नहीं थी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

25 साल पहले हुई थी शादी

मृतका के भाई अजान ठाकुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह जिला झुंझुनूं राजस्थान का निवासी है। वह सब्जी बेचने का काम करता है। उसकी बहन इंदिरा देवी की शादी करीब 25 साल पहले महेंद्र निवासी भोजावास के साथ हुई थी। 40 वर्षीय इंदिरा देवी के दो लड़के व एक लड़की है। करीब दो साल से दिमाग की हालत ठीक नहीं थी और वह परेशान रहती थी। पुलिस ने मामले में अजान के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सल्फास की निगली गोलियां

अजान ठाकुर ने बताया कि 28 अगस्त को रात्रि के 11 बजे अपने घर पर मौजूद था। तभी रिश्तेदार जगदीश का फोन आया कि इंदिरा देवी ने दिमागी परेशानी के कारण सल्फास की गोलियां निगल ली हैं। वह इंदिरा को शहर के एक निजी अस्पताल में लेकर गए हुए हैं। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ सरकारी अस्पताल महेंद्रगढ़ आया और अपनी बहन की मृत्यु के बारे में तसल्ली की तो पता चला कि बहन ने दिमागी हालत ठीक नहीं होने के कारण सल्फास की गोली खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

Similar News