पुलिस का नशा मुक्त अभियान: आकोली के बाद हाजीपुर बना नशा मुक्त गांव, एसपी ने लगाया बोर्ड

हरियाणा के नारनौल में एसपी ने गांव हाजीपुर को नशा मुक्त गांव घोषित किया। साथ ही हाजीपुर में हमारा गांव नशा मुक्त है, इसका बोर्ड लगाकर उद्घाटन किया।

Updated On 2025-01-09 19:33:00 IST
नशा मुक्त गांव बोर्ड का उद्घाटन करती एसपी पूजा वशिष्ठ। 

नारनौल: जिले को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस गांव-गांव जाकर लोगों के साथ संवाद करते हुए नशे से दूर रहने के लिए जागरूक कर रही हैं। इसी मुहिम के तहत बुधवार शाम को एसपी पूजा वशिष्ठ ने गांव हाजीपुर पहुंचकर ग्राम पंचायत व गांव के मौजिज व्यक्तियों के साथ मिलकर नशा मुक्त गांव घोषित किया। गांव हाजीपुर में हमारा गांव नशा मुक्त है, इसका बोर्ड लगाया गया, जिसका पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक ने ग्राम वासियों का अभिनंदन कर सरपंच से गांव में मौजूद सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

जिले के 80 गांवों में प्रहरी किए नियुक्त

एसपी ने कहा कि नशे की लत से ग्रस्त लोगों की पहचान कर उनका उपचार करवाया जा रहा है। यदि आपका कोई परिजन, परिचित नशे की लत का शिकार है, तो बेझिजक होकर बताएं, ताकि उसका नशा छुड़वाकर समाज की मुख्य धारा में लाया जा सके। एसपी ने लोगों को पौष्टिक आहार लेने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने तथा अच्छी नींद लेने के साथ साथ योग, प्राणायाम व मेडिटेशन करने की सलाह दी, जिससे शऱीर स्वस्थ रह सके। पुलिस विभाग की ओर से जिले के 80 गांव चिन्हित कर उनमें ग्राम प्रहरी को नियुक्त किया गया है। यह ग्राम प्रहरी नशा करने वाले लोगों की पहचान कर जानकारी एकत्रित कर रहे हैं, ताकि उनका इलाज कराया जा सके।

चिन्हित स्थानों पर महिला पुलिसकर्मी नियुक्त

एसपी ने महिलाओं के बीच जाकर बात की और महिलाओं की समस्याओं के बारे में पूछा। एसपी ने महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस की ओर से जिलेभर में स्थान चिन्हित किए गए हैं। जिन पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि कॉलेज, स्कूल जाने वाली छात्राएं अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें। इसके साथ ही डायल 112 के ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम की भी जानकारी दी।

नशा बेचने वालों पर कार्रवाई

एसपी ने कहा कि पुलिस की ओर से नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गांव को नशा मुक्त रखने की ग्रामीणों की जिम्मेदारी है। अगर गांव के नौजवान प्रलोभन में आकर नशा बेचने अथवा नशा करने का काम करते हैं, तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को इसकी सूचना दें। नशे के प्रति समाज को ढिलाई नहीं बरतनी है। इस दौरान सरपंच ने कहा कि गांव को नशा मुक्त रखने में पुलिस का पूर्ण सहयोग करेंगे।

Similar News