नारनौल में CM सैनी की 'विकास वर्षा': 84 करोड़ की 19 परियोजनाओं का तोहफा, महाराजा शुर सैनी जयंती पर की घोषणा

विकास परियोजनाओं में ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ, 110 आवासों का उद्घाटन, आईटीआई भवन और कॉलेज टीचिंग ब्लॉक के निर्माण की घोषणा शामिल है। उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण सरकार का संकल्प है।

Updated On 2025-11-16 16:38:00 IST

नारनौल में सीएम सैनी का पगड़ी पहनाकर स्वागत करते समर्थक।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नारनौल की नई अनाज व सब्जी मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय महाराजा शुर सैनी जयंती समारोह में शिरकत की और नारनौल को विकास की बड़ी सौगात दी। उन्होंने रैली स्थल से ही लगभग 84 करोड़ रुपये की लागत वाली 19 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रैली में पहुंचने से पहले सीएम नायब सैनी ने नसीबपुर स्थित शहीद राव तुलाराम शहीदी स्मारक पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए और शहीदों को याद किया। इस अवसर पर सांसद धर्मवीर सिंह भी उनके साथ रहे। मंच पर नारनौल के विधायक ओमप्रकाश, महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह यादव और पूर्व मंत्री अभय सिंह यादव भी मौजूद थे।

सीएम नायब सिंह ने कहा कि यह अहीरवाल का इलाका है, जो वीरों की भूमि है। उन्होंने कहा कि राव तुलाराम के नेतृत्व में हजारों लोगों ने अंग्रेजों का डटकर मुकाबला किया था। उन्होंने कहा कि महाराजा शुर सैनी बहुत ही प्रतापी, वेदों के ज्ञाता व धर्मों के पालक राजा थे। उनके राज्य में पूर्ण सम्राज्यवाद व समाजवाद था। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि महाभारत में भी शुर सैनी की यश गाथा चलती है और गाई जाती है, और समाज में संस्कार की नींव भी उन्होंने ही रखी थी।

19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि हरियाणा सरकार संतों और महापुरुषों के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनकी जयंतियों को राज्य स्तर पर मना रही है। सरकार "एक हरियाणवी एक" की भावना के साथ सभी वर्गों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है और गरीबों का कल्याण सरकार का संकल्प था, है और रहेगा। उन्होंने बताया कि नारनौल में जिन 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है, उनकी कुल लागत लगभग 84 करोड़ रुपये है। उन्होंने वादा किया कि नारनौल में विकास कार्यों पर सरकार करोड़ों रुपये खर्च करेगी, जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर और री-मॉडलिंग का काम, जल भंडारण टैंकों का निर्माण और हुड्डा सेक्टर का विकास शामिल है।

तत्काल विकास और अतिरिक्त फंड की घोषणा

मुख्यमंत्री ने नारनौल के लिए कई महत्वपूर्ण नए कार्यों की घोषणा की। उन्होंने आईटीआई भवन, राजकीय कॉलेज में टीचिंग ब्लॉक, राजकीय महिला कॉलेज की चारदीवारी और उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की घोषणा की। बिजली सेवाओं को सुधारने के लिए DHBVN का एक नया सब-डिवीजन शुरू किया जाएगा और बिजली की पुरानी तारों को बदला जाएगा। नगर परिषद नारनौल में पुराने नलों को कवर करने का काम भी होगा और सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की 13 अनधिकृत कॉलोनियों को जल्द ही स्वीकृत करने का आश्वासन भी दिया।

नारनौल के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री ने अलग से 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने सैनी सभा नारनौल को अपने निजी खाते से 51 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया, जिसके बाद मंत्री महिपाल ढांडा, रणबीर गंगवा और आरती सिंह राव ने भी 11-11 लाख रुपये देने की घोषणा की।

अधिकारियों और कर्मचारियों के 110 आवासों का भी उद्घाटन

सीएम सैनी ने नारनौल में लगभग 3595.65 लाख रुपये की लागत से बने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए 110 आवासों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, 656.41 लाख रुपये की लागत से तैयार ट्रॉमा सेंटर नारनौल का भी शुभारंभ किया गया, जिससे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। सड़क निर्माण के तहत, 280.25 लाख रुपये की लागत से महिला थाना से गर्ल्स आईटीआई तक सड़क निर्माण और सौंदर्यीकरण का उद्घाटन हुआ। उन्होंने 234.76 लाख रुपये की लागत से नारनौल में दो नए पार्कों का भी उद्घाटन किया, जिनमें चितवन वाटिका में 90.41 लाख रुपये और वार्ड नंबर 13 में सती माता मंदिर के पास 71.81 लाख रुपये की लागत से तैयार पार्क शामिल हैं। नांगल चौधरी में 228.47 लाख रुपये की लागत से तीन बे वाले बस स्टैंड का निर्माण भी पूरा हो गया है जिसका उद्घाटन किया गया।

पूरे अहीरवाल क्षेत्र का विकास तेज होगा

शिलान्यास की गई परियोजनाओं में 2113.94 लाख रुपये की लागत से फैजाबाद-सीहमा-कनीना सड़क के सुधार कार्य, राजकीय कॉलेज अटेली में 442 लाख रुपये की लागत से विज्ञान खंड का निर्माण और रेवाड़ी-नारनौल सड़क के शहरी हिस्से के सुधार कार्य पर 193 लाख रुपये की लागत शामिल है। महेंद्रगढ़ के डुलाना गांव में गौशाला भवन परियोजना का शिलान्यास भी किया गया। यह कार्यक्रम नारनौल और पूरे अहीरवाल क्षेत्र में विकास की गति को और तेज करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो क्षेत्रवासियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News