कनीना नगर पालिका में चुनावी हलचल: फरवरी के पहले सप्ताह तक प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद, प्रत्याशी बहा रहे पसीना 

हरियाणा के नारनौल में कनीना नगर पालिका के चुनाव फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकते हैं। ऐसे में प्रत्याशियों को सर्दी में ही पसीना बहाना पड़ेगा।

Updated On 2024-12-10 18:52:00 IST
कनीना नगर पालिका कार्यालय। 

नारनौल: स्थानीय सरकार के चुनाव को लेकर संभावित प्रत्याशी मैदान में निकल पड़े हैं। फरवरी माह के प्रहले सप्ताह में चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। जिसके चलते चुनाव मैदान में कूदने वाले प्रत्याशियों को सर्दी के मौसम में पसीना बहाना पड़ेगा। नगर पालिका (Municipality) कनीना के चुनाव को लेकर मतदाता सूचि अपडेट करने का कार्य 16 दिसंबर से शुरू होगा तथा 17 दिसंबर को वार्ड वाइज मतदाता सूचि के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इसी दिन से मतदाता सूची से संबंधित दावे में आपत्तियां ली जाएगी। नगर पालिका कनीना व अटेली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

23 दिसंबर तक दावे व आपत्तियां करें दर्ज

नपा सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में कोई भी नागरिक दावे व आपत्तियां दर्ज करवाना चाहता है तो वह आगामी 23 दिसंबर तक रिवाइजिंग अथॉरिटी के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। इसके बाद 27 दिसंबर तक उनका निपटान किया जाएगा। 31 दिसंबर तक कोई नागरिक रिवाइजिंग अथॉरिटी के फैसले से संतुष्ट नहीं है, तो वह उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। तीन जनवरी को उपायुक्त कार्यालय (Deputy Commissioner Office) में सभी अपीलों का निपटान किया जाएगा। छह जनवरी 2025 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा, जिसे अवलोकन के लिए नगर पालिका कार्यालय, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय में सूचि चस्पा की जाएगी।

परिसीमन के बाद एक वार्ड बढ़ा

नगर पालिका कनीना में परिसीमन करने के बाद एक वार्ड की बढ़ोतरी की गई है। कनीना में 13 के स्थान पर 14 वार्ड निर्धारित किए जा चुके हैं। वार्ड सदस्यों के आरक्षण की प्रक्रिया बीते समय पूरी कर ली गई है। नपा सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि वार्ड आठ एससी महिला के लिए, वार्ड छह एससी पुरुष के लिए, वार्ड चार बीसी ए वर्ग की महिला के लिए, वार्ड तीन, सात व 12 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित (Reserved) किया गया है। नपा चेयरमैन पद का आरक्षण होना बाकी है। इस प्रक्रिया को भी जल्द पूरा किए जाने की संभावना है। 13 वार्डों की सूचि के मुताबिक कनीना में कुल 9626 मतदाता दर्शाए गए थे, जिनमें अब मतदाता बढ़ने की उम्मीद है।

Similar News

इलेक्ट्रिक स्कूटी में ब्लास्ट से एक की मौत: नारनौल में चार्जिंग के दौरान बम की तरह फटी, पलभर में बिखरा हंसता-खेलता परिवार

नारनौल में निजी बस में किराए पर हंगामा: परिचालक छात्रा से बोला, चाहे जितने वीडियो बनाओ, किराया देना होगा