नारनौल में करंट लगने से एएलएम की मौत: परमिट लेकर लाइन पर कर रहा था कार्य, लापरवाही के कारण हुआ हादसा 

नारनौल में बिजली लाइन पर परमिट लेकर काम करने वाले एएलएम की करंट लगने के कारण नीचे गिरने से मौत हो गई। साथी कर्मचारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसने दम तोड़ दिया।

Updated On 2024-11-29 20:10:00 IST
बिजली लाइन ठीक करते समय नीचे गिरने से एएलएम की मौत। 

नारनौल: अटेली बिजली पावर हाउस में उनिंदा डीएस गोकलपुर में बिजली ठीक करने वाले कर्मी (एएलएम) की करंट लगने से शुक्रवार को मौत हो गई। बिजली कर्मी डीसी रेट पर पिछले 16 वर्षों से अपनी सेवा दे रहा था। कर्मी परमिट लेकर लाइन पर कार्य कर रहा था, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण हादसा हुआ। सूचना पाकर अन्य बिजली कर्मी उसे अटेली अस्पताल (Hospital) में लेकर आए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम नारनौल अस्पताल में करवाया जाएगा। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

परमिट लेकर काम कर रहा था एएलएम

जानकारी अनुसार शुक्रवार दोपहर दो बजे अटेली ऑपरेशन सब डिवीजन के उनिंदा डीएस पर करण सिंह एएलएम परमिट लेकर बिजली लाइन पर मरम्मत का काम कर रहा था। अचानक बिजली ठीक करते समय पोल से वह नीचे गिर गया, जिसके कारण वह घायल हो गया। बिजली विभाग के अन्य कर्मियों ने उसे अटेली अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। इससे अटेली उपमंडल के बिजली कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। कर्मियों ने बताया कि बिजली कर्मी हमेशा खतरे का कार्य करते हैं। उनको रिस्क अलाउंस नहीं मिलता, जबकि पुलिस विभाग (Police Department) के कर्मियों को रिस्क अलाउंस मिलता है।

16 साल से एएलएम के पद पर कार्यरत था मृतक

बता दें कि बिजली कर्मी अटेली गांव का रहने वाला था। वह अटेली पावर उपमंडल निगम में पिछले 16 वर्षों से एएलएम के पद पर अपनी सेवा दे रहा था। वह अपने पीछे पत्नी व एक लड़का छोड़ गया है। गोकलपुर फीडर के समीप वैभव रिसोर्ट के संचालक तरूण तिवाड़ी ने बताया कि बिजली कर्मी कर्ण सिंह की शिकायत पुस्तिका यहां पर रहती है। किसी भी व्यक्ति की बिजली (Electricity) शिकायत फॉल्ट आने पर उसकी तत्परता से निवारण करता था। कर्ण सिंह की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Similar News