2100 रुपये पाने की दौड़: हरियाणा में 'लाडो-लक्ष्मी' एप पर उमड़ी भीड़, 6 स्टेप में आवेदन कर सकेंगीं महिलाएं
एप के सरल डिजाइन के कारण CSC सेंटरों के बजाय महिलाएं खुद ही आवेदन कर रही हैं। आवेदन प्रक्रिया 6 आसान चरणों में पूरी की जा सकती है। पात्रता की जांच और सभी विवरण भरने के बाद, CRID द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
नारनौल में योजना की जानकारी लेने पहुंचीं महिलाएं।
हरियाणा सरकार की ओर से 25 सितंबर को शुरू की गई 'दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना' महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। लॉन्च होते ही इस योजना ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की, जिसका प्रमाण है कि पहले ही दिन लाडो-लक्ष्मी एप के डाउनलोड की संख्या 1 लाख से अधिक हो गई। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पंचकूला में मुख्य कार्यक्रम में यह ऐप लॉन्च किया, जिसके कुछ ही घंटों में 50 हजार से अधिक डाउनलोड हो चुके थे।
पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक होनी चाहिए
यह योजना मुख्य रूप से 23 से 60 वर्ष की उन महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए है, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रुपये तक है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपये की राशि दी जाएगी। परिवार पहचान पत्र (PPP) के आंकड़ों के अनुसार हरियाणा में लगभग 21 लाख महिलाएं इस प्रथम चरण की योजना की हकदार हो सकती हैं। एक मोबाइल नंबर से अधिकतम 25 आवेदन किए जा सकते हैं।
CSC सेंटरों पर भीड़ कम
एप की सरलता को देखते हुए लाभार्थियों ने खुद ही अपने मोबाइल से आवेदन करना शुरू कर दिया। इसका असर यह हुआ कि लॉन्चिंग के दिन सीएससी (CSC) सेंटर खाली पड़े रहे, जबकि सेंटर संचालकों को बड़ी भीड़ आने की उम्मीद थी। लोगों ने इस सरल प्रक्रिया को अपनाया और घर बैठे ही अपनी डिटेल एप पर भरकर आवेदन कर दिया।
आवेदन की सरल 6-स्टेप प्रक्रिया
लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करना अब बेहद आसान है। लाभार्थी सीधे प्ले स्टोर से 'लाडो लक्ष्मी योजना' एप को डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं।
1. एप डाउनलोड और पात्रता जांच: प्ले स्टोर पर 'लाडो लक्ष्मी योजना' लिखने पर एप सबसे ऊपर दिखेगा। डाउनलोड के बाद, पहले पात्रता जांच का ऑप्शन आता है। इसमें निवास (हरियाणा), लिंग, वैवाहिक स्थिति, जन्मतिथि, रोजगार की स्थिति और वार्षिक आय जैसी बुनियादी जानकारी भरनी होती है।
2. दस्तावेजों की तैयारी : आवेदन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों का विवरण देना होगा, जैसे हरियाणा निवास प्रमाण पत्र संख्या। आधार कार्ड (सक्रिय मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ)। परिवार के सभी सदस्यों का आधार नंबर। ससुराल पक्ष के सभी सदस्यों का आधार नंबर। बिजली कनेक्शन नंबर, बैंक खाते का विवरण और यदि हो तो वाहन पंजीकरण/कौशल रोजगार निगम पंजीकरण नंबर।
3. आवेदन के 6 चरण: एप पर आगे बढ़ने पर, आवेदन को 6 चरणों में पूरा करना होगा। चरण 1: महिला आवेदक का विवरण। चरण 2: आवास का विवरण। चरण 3: परिवार के सदस्यों का विवरण। चरण 4: आय का विवरण। चरण 5: बैंक खाते का विवरण। चरण 6: लाइव फोटो अपलोड का ऑप्शन।
4. निवास प्रमाण पत्र सत्यापन: इसके बाद निवास प्रमाण पत्र विवरण भरकर आवेदन को सत्यापित करना होता है।
आवेदन की स्थिति और भुगतान प्रक्रिया
आवेदन जमा करने के बाद, इसकी स्थिति एप पर देखी जा सकती है। सभी पंजीकृत आवेदनों को नागरिक संसाधन सूचना विभाग (CRID) को भेजा जाएगा।
• सत्यापन: CRID 15 दिनों के भीतर परिवार पहचान पत्र (PPP) और अन्य वेरिफिकेशन सिस्टम के ज़रिए विवरण का मिलान कर सत्यापन करेगा।
• एसएमएस: सत्यापन के बाद, पात्र लाभार्थियों को SMS भेजा जाएगा जिसमें उनसे 2100 रुपये प्रति माह लेने की पुष्टि पूछी जाएगी।
• भुगतान: पुष्टि होने पर, सत्यापन के 1 महीने बाद यानी अगले महीने से लाभार्थी को योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इसका अर्थ है कि अभी आवेदन करने वाली महिलाओं को नवंबर माह से पैसा मिलने लगेगा। आवेदन रद्द होने की स्थिति में भी लाभार्थी को मैसेज के माध्यम से सूचना मिलेगी।
तीसरे फेज में 47 लाख महिलाओं को जोड़ने की योजना
हरियाणा सरकार इस योजना को तीन चरणों में लागू करने की योजना बना रही है।
• पहला फेज (वर्तमान): 1 लाख रुपये तक वार्षिक आय वाली महिलाएं (करीब 20-21 लाख)।
• दूसरा फेज (संभावित): 1 लाख 80 हजार रुपये तक वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को शामिल किया जाएगा।
• तीसरा फेज (2028-29 के आसपास): वार्षिक आय सीमा 3 लाख रुपये तक हो सकती है। PPP के अनुसार इस फेज में 47 लाख से अधिक महिलाएं पात्र हो सकती हैं।
यह योजना हरियाणा की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा और प्रगतिशील कदम है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।