नारनौल में भीषण आग: फूड फैक्ट्री जलकर खाक, भारी नुकसान, फायर बिग्रेड की 12 गाड़ियां भी कम पड़ीं

आग रात करीब 2 बजे लगी। आग ने तेजी से फैलकर पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। कुरकुरे, चिप्स, नमकीन और बिस्कुट बनाने वाली मशीनें, तैयार माल और कच्चा माल जल गया। फैक्ट्री मालिक को आग की सूचना देर से मिली।

Updated On 2025-08-21 12:56:00 IST

नारनौल में फैक्ट्री में लगी भयानक आग। 

नारनौल के निजामपुर रोड पर एक फूड फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे कुरकुरे, चिप्स और नमकीन बनाने वाली मशीनें और तैयार माल जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों और 10 पानी के टैंकरों को लगाया गया, लेकिन घंटों मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।

रात करीब 2 बजे की घटना

यह घटना देर रात करीब 2 बजे की है। जोरासी गांव की ओर 'बंसल फूड' के नाम से चल रही इस फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिसके बाद आग तेजी से फैली। फैक्ट्री मालिक राकेश बंसल के अनुसार आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि फैक्ट्री में रखा सारा सामान जिसमें कच्चा माल, तैयार उत्पाद और महंगी मशीनें शामिल थीं, सब कुछ जल गया। फैक्ट्री के पास खड़ा एक खाली तेल का टैंकर भी आग की चपेट में आ गया।

देरी से मिली आग की सूचना

आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक को काफी देर से मिली। रात लगभग 3 बजे पास के पेट्रोल पंप पर काम करने वालों ने फैक्ट्री से आग की लपटें उठते देखीं और तुरंत पुलिस, फायर ब्रिगेड और फैक्ट्री मालिक को सूचित किया। हालांकि जब तक मदद पहुंची तब तक फैक्ट्री का अधिकांश सामान जल चुका था। इस देरी ने आग पर काबू पाने के प्रयासों को और भी मुश्किल बना दिया।

दमकल की गाड़ियां पड़ी कम

शुरुआत में आग बुझाने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग इतनी तेज थी कि वे नाकाफी साबित हुईं। इसके बाद पूरे जिले से एक-एक करके कुल 12 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगाई गईं। इसके अलावा आग बुझाने के लिए 10 ट्रैक्टर टैंकरों से भी पानी मंगवाया गया। सुबह 8 बजे तक भी आग पूरी तरह से बुझ नहीं पाई थी और फैक्ट्री से लगातार धुआं निकल रहा था।

कई नामी कंपनियों की एजेंसी भी ली थी

फैक्ट्री मालिक राकेश बंसल के भाई मनीष बंसल ने बताया कि इस आग से उन्हें लगभग ढाई से तीन करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। उनकी फैक्ट्री में कुरकुरे, चिप्स, नमकीन और बिस्कुट बनाए जाते थे। इसके अलावा उन्होंने कई नामी कंपनियों की एजेंसी भी ली हुई थी, जिसका माल भी यहीं रखा जाता था।

Tags:    

Similar News