नारनौल से उठाए 12 गोवंश बचाए: गोसेवक ने तस्करों को रोका तो तानी पिस्तौल, दो जिलों में पीछा कर राजस्थान में गाड़ी पकड़ी

हरियाणा के नारनौल में सरेआम सड़क से गोवंश को तस्करों ने उठा लिया। गोसेवक ने विरोध किया तो उस पर पिस्तौल तानकर भाग गए। राजस्थान में जाकर गाड़ी पकड़ी गई और 12 गोवंश की जान बची।

Updated On 2025-06-19 20:36:00 IST

राजस्थान में पकड़ी गई नारनौल से उठाए गोवंश की गाड़ी।

नारनौल से उठाए 12 गोवंश बचाए : हरियाणा के नारनौल शहर में बुधवार रात सरेआम गोतस्करों ने सड़क से लावारिस गोवंश को गाड़ियों में भरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे गोरक्षा दल नारनौल के अध्यक्ष रॉकी सैनी ने इसका विरोध किया। गोस्तरों ने रॉकी सैनी की ओर पिस्तौल तान दी व मौके से गाड़ी को भगा लिया। गोरक्षा दल ने पुलिस को सूचित कर नाकेबंदी करवाई। गोरक्षकों की टीम महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले में सक्रिय हो गई। रातभर भागदौड़ के बीच आरोपियों ने गोरक्षा दल की टीम पर रास्ते में कई जगह पत्थर भी बरसाए। इस बीच गोवंश से भरी गाड़ी को राजस्थान के मांडन क्षेत्र में पकड़ा गया। गाड़ी में सवार सभी भाग गए। करीब 12 गोवंश से भरी इस गाड़ी को वहां की पुलिस के हवाले कर शिकायत दे दी गई है।

चार तस्कर रात के अंधेरे में उठा रहे थे गोवंश

गोरक्षा दल नारनौल के अध्यक्ष रॉकी सैनी का आवास मोहल्ला सलामपुरा है। उनका सब्जी मंडी में आढ़त का काम है। नई सब्जी मंडी व घर के बीच में ही अंडरपास के पास श्रीश्याम मंदिर मार्ग है। इसी मार्ग से रॉकी रात को घर लौट रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे उन्हें इस मार्ग पर आटा चक्की मिल के पास एक आयशर गाड़ी खड़ी दिखाई दी। उसमें गोवंश को जबरदस्ती चार व्यक्ति चढ़ा रहे थे। दो गाड़ी के आगे खड़े थे। पहले तो उन्होंने सोचा अभी हाल ही में नगर परिषद ने बेसहारा गोवंश को पकड़ने का टेंडर जारी किया है, शायद उसी ठेकेदार के लोग होंगे। फिर यह समझा गया कि यह काम तो दिन भी में भी हो सकता है। फिर भी पूछ लिया जाए। इस असमंजस की स्थिति को साफ करने के लिए रॉकी गाड़ी के पास गए और पूछताछ की। रॉकी सैनी ने बताया कि इस बीच ड्राइवर साइड खड़े व्यक्ति ने उनकी तरफ रात के अंधेरे में हथियार दिखाया। हथियार देख वह गली की तरफ दौड़े और छिपकर डॉयल 112 पर कॉल कर सूचना दी।

रातभर की भागदौड़, संदिग्धों ने पत्थर भी बरसाए

रॉकी सैनी ने बताया कि पुलिस को सूचना देकर उन्होंने अपने साथियों को मामले से अवगत करवाया और गाड़ी के पीछे अपनी स्कूटी दौड़ दी। गाड़ी सैनी धर्मकांटा होते हुए हीरो होंडा चौक की तरफ गई। गाड़ी की स्पीड तेज थी, वह आंखों से दूर हो गई। जब वह हीरो होंडा चौक के पास पहुंचे तो डॉयल 112 गाड़ी मिली। उन्हें मामले से अवगत करवाया। पुलिस ने नाकाबंदी भी कर दी। तब तक गोरक्षा दल की टीम के सदस्य भी पहुंच गए। दूसरे जिले से जुड़े गोरक्षा दल की टीम को सक्रिय किया तो पता चला गोवंश से भरी यह गाड़ी रेवाड़ी की तरफ गई है। वहां टीम के सदस्यों ने उस गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी में सवार संदिग्धों ने पत्थर बरसाए।

मांडन की पहाड़ी में टायर फटा तो गाड़ी छोड़ भागे संदिग्ध

रॉकी सैनी ने बताया कि यह मैसेज रेवाड़ी सहित आस पास क्षेत्र से जुड़े गोरक्षा दल की टीम को कर दिया था। सभी सक्रिय हो गए। नवनीत दहिया नांगल चौधरी, भोलू मानेसर व कर्मपाल मांडन की टीम भी इस काम में जुट गई। यह गाड़ी रेवाड़ी, बावल होते हुए राजस्थान में प्रवेश कर गई। हमारी टीम भी पीछे ही थी। इसी बीच राजस्थान के मांडन क्षेत्र की पहाड़ी में गाड़ी का टायर फट गया। इसके बाद संदिग्ध गाड़ी को छोड़ फरार हो गए। गोवंश से भरी इस गाड़ी को मांडन पुलिस के हवाले किया गया। इस गाड़ी में 12 गोवंश थे। वहां पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। बताया जा रहा है कि यह संदिग्ध लोग मेवात के रहने वाले हैं।

Tags:    

Similar News