कुरुक्षेत्र में थाने से भागा रेप का आरोपी: बिजली के तार से लॉकअप का ताला खोलकर फिल्मी अंदाज में भागा दुराचार का आरोपी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रेप का आरोपी पुलिस लॉकअप से फिल्मी अंदाज़ में फरार हो गया। उसने बिजली के तार से ताला खोला और थाने से भाग निकला।

Updated On 2025-05-28 19:54:00 IST

प्रतीकात्मक फोटो

कुरुक्षेत्र में थाने से भागा रेप का आरोपी : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कृष्णा गेट थाना परिसर से रेप का एक आरोपी शनिवार तड़के पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। आरोपी ने लॉकअप का ताला खोलने के लिए बिजली के तार का इस्तेमाल किया और चुपचाप थाने से निकल भागा। यह घटना सुबह लगभग साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। जब सुबह पुलिस ने गिनती की तो आरोपी के गायब होने की जानकारी मिली, जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया।

महिला से रेप के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

फरार आरोपी की पहचान इंद्रजीत के रूप में हुई है, जो अमीन रोड का रहने वाला और रोड़ी बेचने का ठेकेदार है। पुलिस ने उसे एक महिला से बलात्कार के मामले में बीते दिनों गिरफ्तार किया था। शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया था कि इंद्रजीत ने 23 मई को उसे काम दिलाने के बहाने अपने ठिकाने पर बुलाया और वहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला ने यह भी बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और बाल खींचकर उसे घायल कर दिया। पीड़िता को बाद में उसके परिजन अस्पताल ले गए और फिर थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।

फिल्मी अंदाज में भागा आरोपी, बिजली बोर्ड तोड़ निकाला तार

जानकारी के अनुसार, आरोपी को कृष्णा गेट थाने की लॉकअप में बंद किया गया था। तड़के करीब 3:30 बजे उसने थाने के भीतर लगे बिजली बोर्ड को तोड़ा और उसमें से तार निकालकर लॉकअप का ताला खोल लिया। बिना किसी को भनक लगे वह फरार हो गया। यह घटना पुलिस की सुरक्षा और निगरानी प्रणाली पर सवाल खड़े करती है।

चार टीमें कर रही तलाश, कई ठिकानों पर छापे

थाना कृष्णा गेट के एसएचओ जगदीश टामक ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी है। थाने की दो टीमें और सीआईए-1 व सीआईए-2 को इस अभियान में लगाया गया है। पुलिस ने इंद्रजीत के संभावित ठिकानों पर दबिश दी है और उसके संपर्कों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, थाने से आरोपी के इस तरह फरार होने की घटना से पुलिस महकमे में लापरवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Tags:    

Similar News