Liquor Contractor Murder: कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार को मारीं 7 गोलियां, सिगरेट के लिए रोकी थी कार, काला राणा गैंग का आया नाम

Liquor Contractor Murder in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में शराब ठेकेदार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई।

Updated On 2025-06-14 13:08:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Liquor Contractor Murder in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में शुक्रवार रात एक शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के दौरान ठेकेदार अपनी कार से चंडीगढ़ जा रहा था। वह सिगरेट पीने के लिए मीना मार्केट में रुका था। तभी बाइक पर दो बदमाश आए और पिस्टल से 8 राउंड फायर कर दिए, जिनमें से 7 गोलियां ठेकेदार को जा लगीं और वह घायल होकर मौके पर गिर गए। घायल ठेकेदार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।

बदमाशोंं को स्थानीय लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सोनीपत के रहने वाले शांतनु के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि शांतनु का शाहबाद में शराब का ठेका है। पुलिस जांच में सामने आया है कि जिन बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है, उनका कनेक्शन काला राणा गैंग से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने फायरिंग शुरू की तो, उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए।

वारदात से पहले बदमाशों ने की रेकी
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि बदमाशों ने भागने के दौरान थोड़ी दूर जाकर पिस्टल के दम पर एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका और उसकी बाइक छीनकर मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी भी की थी। बदमाशों ने मौका मिलते ही बीती रात करीब 8 बजे मीना मार्केट में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।

मृतक ने खरीदे थे शहर के ठेके
पुलिस जांच में सामने आया है कि शांतनु ने शाहाबाद शहर के 2 मेन ठेकों समेत कुल 18 शराब ठेके खरीदे थे। इन ठेकों की कुल राशि करीब 19 करोड़ रुपए तय हुई थी। 12 जून तक नेशनल हाईवे 44 पर शराब ठेकों को चलाने की अनुमति थी। समय पूरा हो जाने के बाद शांतनु हाईवे से इन ठेकों को हटवाकर शहर के अंदर ले जाने में जुटा हुआ था।

रंगदारी का मामला सामने आया
पुलिस का कहना है कि ठेकेदार से रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आया है। बता दें कि आज मृतक का LNJP अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

Tags:    

Similar News